Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवाब मलिक का दावा, क्रूज पर ड्रग पार्टी में शामिल काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है

नवाब मलिक का दावा, क्रूज पर ड्रग पार्टी में शामिल काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है

नवाब मलिक ने पहले क्रूज पर जिस दाढ़ीवाले शख्स के होने का दावा किया था, अब उसका नाम बता दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नवाब मलिक </p></div>
i

नवाब मलिक

फोटोः ट्विटर

advertisement

मुंबई ड्रग केस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक(Nawab Malik) ने अब नया खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि क्रूज पर दाढ़ीवाला कौन? ये बात मैंने पूछा था. ये फैशन टीवी का इंडिया एमडी काशिफ खान (khashif khan) है. इस व्यक्ति पर भी कई गंभीर आरोप है. मलिक ने कहा कि ये दुनियाभर में पोर्नोग्राफी, सेक्स रैकेट और ड्रग्स का धंधा चलाता है.

नवाब मलिक ने कहा

एक NCB के अफसर ने हमें बताया कि उन्होंने काशिफ खान पर कई बार छापेमारी करने की कोशिश की लेकिन वानखेड़े ने उन्हें कारवाई करने से कई बार रोका.

समीर वानखेड़े पर भी हमला बोला

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वानखेड़े ने हाई कोर्ट में भी अर्जी लगाई कि नवाब मलिक से मीडिया और ट्विटर पर बोलने से रोके. लेकिन चीफ जस्टिस ने इसपर कोई इमरजेंसी नहीं कहा.

क्या हमारे देश मे बोलने से रोका जा सकता है? ये हमारे फ्रीडम ऑफ स्पीच के अधिकार का हनन है. मराठी का मुद्दा उठाकर वानखेड़े का परिवार मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार लगाई है. लेकिन ये नवाब मलिक भी 70 सालों से इस शहर में रह रहा है. में भिनिसि भूमि का हूं
उन्होंने आगे कहा कि वानखेड़े ने सभी हथकंडे आजमाएं. मैंने कभी व्यक्तिगत रूप से उनपर उंगली नही उठाई. उनकी पहले पत्नी का फोटो डाला, क्योंकि उनकी मंजूरी थी.लेकिन मैंने उनके अभी की पत्नी के बारे में कभी कुछ नही कहा.मेरी लड़ाई नाइंसाफी के खिलाफ है, किसी धर्म के खिलाफ नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुमनाम पत्र का किया जिक्र

नवाब ने कहा मुझे आए गुमनाम पत्र में 26 मामलों का उल्लेख किया है. जिसमें 22 नबंवर के एक मामले में एक नाइजेरियन को गिरफ्तार किया, जिसमें न्यू मुंबई के खारघर के मुखबिर कांबळे ने मीडिया को बयान दिया था कि उससे भी ब्लेंक पेपर्स पर साइन करवाया. झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई की गई थी. इन 26 मामलों की जांच होनी चाहिए. इसके लिए में फिर एक खत लिख रहा हूं.

बीजेपी पर भी अटैक

अब कुछ बीजेपी के नेता वानखेड़े के समर्थन में खड़े होते दिख रहे है..मेरा शक सही निकलता जा रहा है. जिन की जान तोते में है.अब तोता मुश्किल में है इसीलिए फड़फड़ाने लगा है. दरअसल, रिया चक्रवर्ती के मामले के बाद बॉलीवुड की बदनामी शुरू की गई. मेरा आरोप है कि बॉलीवुड उत्तरप्रदेश ले जाने का प्रयास शुरू है. इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मुंबई के पांच सितारा होटल में मीटिंग भी करके गए. लेकिन मुंबई बॉलीवुड का घर है. यहां पूरे देश के लोग आकर अपना नसीब आजमाते है. यहां से बॉलीवुड ले जाने का सपना पूरा नही हो सकता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2021,12:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT