advertisement
मुंबई क्रूज पर हुई एनसीबी (NCB) की रेड लगातार महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के निशाने पर है. अब एक बार फिर नवाब मलिक ने एनसीबी के समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आरोप लगाए हैं.
नए आरोपों में नवाब मलिक ने बताया कि मुंबई क्रूज पर ड्रग माफिया भी मौजूद था, लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे पकड़ने की बजाय क्रूज पर मौजूद दूसरे लोगों को हिरासत में लिया था.
नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "क्रूज पार्टी में अंतरराष्ट्रीय ड्रग किंग भी था. उसमें उसकी माशुका भी थी. वो भी गन के साथ. वो ड्रग किंग कभी तिहाड़ जेल में था. अंतरराष्ट्रीय ड्रग किंग एक दाढ़ी वाला व्यक्ति है. वो क्रूज में था, लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई. वानखेड़े ने उन्हें छोड़ दिया और बाकी अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. मेरी जानकारी है कि ये दाढ़ीवाला व्यक्ति क्रूज के सीसीटीवी में देखा जा सकता है. उस फुटेज की जांच हो."
उन्होंने कहा-
अब नवाब मालिक के आरोपों के बाद समीर वानखेडे का निकाह करवाने वाले काजी मुजम्मिल अहमद भी आए सामने आएं.
काजी मुजम्मिल अहमद का दावा है कि समीर मुस्लिम थे इसलिए शादी हुई. अगर मुस्लिम नहीं होता तो शादी ही नहीं होती. निकाहनामा में पिता का नाम दाऊद लिखा था. उन्होंने कहा, "अगर वो हिंदू होते तो मैं निकाह नहीं करवाता. लोखंडवाला इलाके के गार्डन हॉल में हजार-दो हजार लोगों के बीच निकाह करवाया था."
हालांकि समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने पत्रकारों को अपने जन्म से लेकर जाति प्रमाणपत्र के सभी दस्तावेज दिखाए. उन्होंने कहा कि मलिक के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.
इस सब प्रकरण पर एक बार फिर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े का बयान सामने आया-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)