Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नक्सलियों की चेतावनी भरी चिट्ठी- कैमरामैन की मौत का दुख लेकिन....

नक्सलियों की चेतावनी भरी चिट्ठी- कैमरामैन की मौत का दुख लेकिन....

30 अक्तूबर को दंतेवाड़ा में हुआ था नक्सली हमला

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने कथित रूप से पर्चा जारी कर दंतेवाड़ा नक्सली हमले की जिम्मेदारी ली है. माओवादियों ने इस घटना में एक मीडियाकर्मी के मारे जाने पर दुख जताया है. दंतेवाड़ा जिला में नक्सलियों की दरभा डिवीजनल कमेटी ने कथित तौर पर पर्चा जारी कर नीलावाया गांव में पुलिस दल पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों और दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई थी.

दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव साईनाथ की ओर से जारी बयान के अनुसार, उस पर्चें में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को नीलावाया गांव में घात लगाकर किए गए हमले के दौरान दूरदर्शन की टीम भी वहां फंस गई थी. इस हमले में कैमरामैन साहू की मौत दुख की बात है. उन्होंने अपील की है कि संघर्ष वाले इलाकों में पत्रकार और कर्मचारी, पुलिस के साथ न आएं.

पर्चा में राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव का विरोध करने की भी बात कही गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंटी नक्सल ऑपरेशंस के डीजी ने नक्सलियों से किए सवाल?

नक्सलियों की ओर से पर्चा मिलने को लेकर राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने बताया कि उन्होंने इस पर्चा की सत्यता की जांच के लिए कहा है. अवस्थी ने कहा कि अगर नक्सलियों को पत्रकारों पर हमला नहीं करना था तब साहू के हाथ में कैमरा होने के बावजूद उनपर हमला क्यों किया गया और बाद में उनका कैमरा भी लूट लिया गया. साथ ही अन्य पत्रकारों पर भी हमला किया गया.

पुलिस अधिकारी ने यह भी सवाल किया कि पुलिस ने क्या किया है? उन्हें क्यों मारा गया? वहां सड़क निर्माण और विकास कार्य हो रहा है. इसका नक्सली विरोध कर रहे हैं.

30 अक्तूबर को दंतेवाड़ा में हुआ था नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलावाया गांव में 30 अक्टूबर को नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह, सहायक आरक्षक मंगलु और राकेश कौशल शहीद हो गए तथा दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मृत्यु हो गई थी.

नक्सलियों का यह कथित पर्चा उस समय आया है जब पत्रकार पर नक्सली हमले का देशभर में विरोध हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Nov 2018,02:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT