Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गड़चिरोली नक्सली हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार: DGP

गड़चिरोली नक्सली हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार: DGP

गड़चिरोली में नक्सलियों ने गश्त पर निकले सुरक्षाबलों को बनाया निशाना

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नक्सल अटैक: गड़चिरोली में IED से किया गया हमला
i
नक्सल अटैक: गड़चिरोली में IED से किया गया हमला
(फोटो: ANI) 

advertisement

महाराष्ट्र के गड़चिरोली में बुधवार को नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. इस हमले में अब तक 15 जवान समेत 16 लोगों की मौत हो गई . नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला बोला. जिसमें सुरक्षाबलों की एक बस के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस के मुताबिक, इस विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक रोड कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रेक्टर की 25 गाड़ियों में आग लगा दी थी. घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में मारे गए लोग गड़चिरोली पुलिस के त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) के सदस्य थे. ये पुलिसकर्मी गाड़ी जलाए जाने की घटना वाली जगह जा रहे थे. जब इन पुलिसकर्मियों की गाड़ी कुरखेड़ा क्षेत्र के लेंधारी नाले के पास पहुंची, वहां तभी धमाका हो गया.

  • महाराष्ट्र के गड़चिरोली में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का बड़ा हमला
  • अब तक 15 जवान समेत 16 लोगों की मौत
  • गड़चिरोली में सर्च ऑपरेशन जारी है
  • पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने हमले की निंदा की

16 जवान थे सवार

नक्सलियों ने पुलिस के जिस वाहन को निशाना बनाया है, उसमें 16 जवान सवार बताए जा रहे हैं. फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई भी आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

दोनों तरफ से फायरिंग

इस बड़े हमले के बाद अब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों तरफ से हैवी फायरिंग हो रही है. इस इलाके में कई नक्सली घात लगाकर छिपे हुए थे. जिनके साथ एनकाउंटर चल रहा है.

मशीनों में लगाई थी आग

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर किए इस बड़े हमले से पहले गड़चिरोली में सड़क निर्माण कार्य में लगीं मशीनों को आग के हवाले कर दिया था. इसमें सड़क बनाने वाली करीब 27 मशीनों को खाक कर दिया गया. इससे पहले भी नक्सलियों ने महाराष्ट्र में कई गाड़ियों को आग के हवाले किया है.

पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के गड़चिरोली में हुए नक्सली हमले की निंदा की है. पीएम ने लिखा, ‘मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हूं. उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं.’

जारी किया गया अलर्ट

गडचिरोली नक्सली हमले के बाद बस्तर में अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षाबलों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. थानों, पेरामिल्ट्री फोर्सेस केम्पों को यह अलर्ट जारी किया गया है.

सीएम फड़णवीस ने जताया दुख

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने गड़चिरोली हमले पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, गड़चिरोली में नक्सली हमले में 16 जवानों के शहीद होने की घटना काफी दुखी करने वाली है. शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना. मैं लगातार डीजीपी और गड़चिरोली के एसपी से संपर्क में हूं.

राजनाथ सिंह बोले, गृह मंत्रालय लगातार संपर्क में

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सली हमले पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मैंने इस हमले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम से बात की है. इसके लिए हर तरह की सहायता मुहैया करवाई जा रही है. गृह मंत्रालय लागातार संपर्क में है.

अरुण जेटली ने की हमले की निंदा

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गड़चिरोली हमले की निंदा की है. जेटली ने कहा कि महाराष्ट्र में हुआ हमला काफी निंदनीय है. जिन जवानों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. ऐसे हमलों के दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नक्सली हमले पर महाराष्ट्र पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • 200 से ज्यादा नक्सलियों ने किया था हमला: DGP
  • 24 घंटे में दूसरा बड़ा नक्सली हमला
  • गड़चिरोली जिले में सर्च ऑपरेशन जारी है

गड़चिरोली नक्सली हमले को इंटेलिजेंस फेलियर कहना सही नहीं: DGP

महाराष्ट्र डीजीपी सुबोध जायसवाल ने कहा, “इस हमले को इंटेलिजेंस फेलियर कहना सही नहीं होगा. ये एक नीचतापूर्ण हमला है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. हमारे लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं, आज शाम तक और जानकारी सामने आ जाएगी.”

डीजीपी ने कहा, "गड़चिरोली नक्सली हमले का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं. ताकि कोई और हताहत न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं"

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

गड़चिरोली नक्सली हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार: DGP

गड़चिरोली नक्सली हमले पर महाराष्ट्र डीजीपी सुबोध जायसवाल ने कहा, “इस दर्दनाक हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी तैयारी है और क्षमता भी है. आगे आने वाले समय में ऑपरेशन होंगे और इसका जवाब दिया जाएगा.”

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री ने कहा- भारी मतदान से गुस्से में थे नक्सली, इसलिए हमला किया

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया से कहा कि नक्सली गड़चिरोली-चिमुर लोकसभा सीट पर भारी संख्या में लोगों के मतदान करने से गुस्से में थे और इसलिए उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा, ये एक 'भीषण हादसा' है और ये उस दिन हुआ है जब पूरा राज्य महाराष्ट्र दिवस मना रहा है.

बता दें, नक्सलियों ने कुरखेड़ा तहसील में ऐसे समय विस्फोट किया है जब राज्य अपना स्थापना दिवस मना रहा है.

गड़चिरोली नक्सली हमले का पहला फुटेज

सरकार ने पुलवामा से कोई सबक नहीं सीखा: अहमद पटेल

गड़चिरोली में देश की सुरक्षा में फेल रहने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस ने सीनियर नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया, "एक बार फिर आतंकवादियों ने हमारे जवानों के काफिले को निशाना बनाया. साफ तौर पर उनकी बड़ी बातों के बावजूद, पुलवामा से कोई सबक नहीं सीखा गया. पुलवामा हमला राज्य और केंद्र सरकार के लिए चेतावनी है. इस विफलता के लिए जवाबदेही की जरूत है, जुमला की नहीं."

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गड़चिरोली हमले की निंदा की

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "गड़चिरोली में सी-60 कमांडों पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. बीते पांच सालों में नक्सली हमलों में 390 जवान शहीद हुए हैं, ये मोदी सरकार के देश को सुरक्षित रखने के खोखले दावे को उजागर करता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2019,02:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT