Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाहीन बाग में पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमले की NBF ने निंदा की

शाहीन बाग में पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमले की NBF ने निंदा की

एनबीएफ शाहीन बाग में ड्यूटी कर रहे पत्रकारों पर हिंसा की लगातार घटनाओं से बेहद चिंतित है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
‘शाहीन बाग’ में पत्रकार दीपक चौरसिया हमले की NBF ने की निंदा
i
‘शाहीन बाग’ में पत्रकार दीपक चौरसिया हमले की NBF ने की निंदा
(फोटोः Twitter/@DChaurasia2312)

advertisement

न्यूज ब्रॉडकास्ट फेडरेशन ने दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के पत्रकार दीपक चौरसिया पर कथित हमले की निंदा की और हिंसा के दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है. एनबीएफ के अध्यक्ष अर्णब गोस्वामी ने कहा, न्यूज ब्रॉडकास्ट फेडरेशन शाहीन बाग में ड्यूटी कर रहे पत्रकारों पर हिंसा की लगातार घटनाओं से बेहद चिंतित है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी होने का दावा कर रहे लोग असहिष्णुता की भावना को बढ़ाकर इन हमलों को भड़का रहे हैं.

शाहीन बाग में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और उनके कैमरामैन पर हालिया हमले की घटना कैमरे में कैद हो गई, जो शाहीन बाग में उनके मन मुताबिक बात नहीं करने वाले पत्रकारों के प्रति बढ़ती नफरत की भावना को दर्शाता है.
अर्णब गोस्वामी, एनबीएफ अध्यक्ष

'टीवी पत्रकारों पर हो रहे हैं हमले'

गोस्वामी ने कहा कि हाल के सप्ताहों में कई टीवी पत्रकारों पर इसी तरह के हमले हुए हैं और इस दौरान कैमरे को भी तोड़ा गया. शुक्रवार के हमले में शामिल पत्रकारों समेत पहले के हमलों में घायल हुए कुछ पत्रकारों को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमले के बाद दर्ज कराया मामला

शाहीन बाग थाने में धारा 394 और 34 के तहत एक प्राथामिकी दर्ज कराई गई है. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है. शिकायत में दीपक चौरसिया ने कहा है कि शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोगों ने भीड़ में उनके साथ मारपीट की और उनके कैमरा मैन का कैमरा छीन लिया. दीपक चौरसिया ने इस घटना का एक वीडियो भी ट्वीट किया है.

एनबीएफ ने हिंसा के दोषियों के खिलाफ तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की और रिपोर्टरों, समाचार मीडिया संगठनों के संपादकों पर इस तरह के बढ़ते हमलों के खिलाफ भारतीय मीडिया के तमाम सदस्यों को एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jan 2020,10:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT