Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मानकों का उल्लंघन, दिल्ली दंगे पर प्रसारित 2 कार्यक्रम हटाए टाइम्स नाउः NBSA

मानकों का उल्लंघन, दिल्ली दंगे पर प्रसारित 2 कार्यक्रम हटाए टाइम्स नाउः NBSA

दिल्ली निवासी उत्कर्ष मिश्रा की शिकायत पर NBSA ने यह कार्रवाई की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राहुल शिवशंकर और पद्मजा जोशी</p></div>
i

राहुल शिवशंकर और पद्मजा जोशी

फोटो- ट्विटर

advertisement

मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. लेकिन भारत में मीडिया का कार्यप्रणाली पर अकसर सवाल उठते हैं, खासकर संवेदनशील मुद्दों को लेकर. दिल्ली दंगों से जुड़े न्यूज चैनल टाइम्स के शो के 2 एपिसोड को हटाने का आदेश न्यूज ब्रॉडकास्टिंग ऐंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी (NBSA) ने दिया है. आरोप है कि कार्यक्रम में आचार संहिता के मूल्यों और प्रसारण के मानकों का उल्लंघन किया गया.

7 दिन के अंदर आदेश का पालन हो-NBSA

चैनल ने 14 सितंबर और 23 सितंबर, 2020 को दिल्ली दंगों को लेकर बहस का आयोजन किया था. 'इंडिया अपफ्रंट' ते नाम से चलने वाले कार्यक्रम को ऐंकर राहुल शिवशंकर और पद्मजा जोशी होस्ट करते हैं. इसी डिबेट के 2 एपिसोड्स को वेबसाइट और सोशल मीडिया से हटाने का आदेश न्यूज ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर ने दिया है. चैनल से कहा गया है कि आदेश का पालन करके 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट भेजी जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

19 नवंबर,2021 को जारी आदेश में रेग्युलेटर ने कहा है कि चैनल के द्वारा आयोजित दोनों बहस निष्पक्ष तरीके से नहीं की गई. दिल्ली निवासी उत्कर्ष मिश्रा की शिकायत पर टाइम्स नाउ के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि 14 सितंबर, 2020 को दिल्ली दंगों पर राहुल शिवशंकर के द्वारा आयोजित बहस का उद्देश्य एक सामाजिक मुद्दे के एक पक्ष को छिपाना था.

टाइम्स नाउ ने आरोप खारिज किए

23 सितंबर को पद्मजा जोशी के द्वारा होस्ट किए गए दिल्ली दंगों से जुड़े कार्यक्रम में गवाहों के बयान और वॉट्सऐप चैट का हवाला देकर एक तरह से फैसला सुना दिया गया. इस कार्यक्रम में CAA विरोधी प्रदर्शकनारियों को गलत तरीक से दिखाया गया.

न्यूज ब्रॉडकास्टिंग ऐंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी के अनुसार टाइम्स नाउ ने अपने ऊपर लगे सभी आरापों को खारिज किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT