advertisement
अक्सर विवादों में रहने वाले शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok के एक और वीडियो पर बहस जारी है. टिक टॉक 'इंफ्लुएंसर' कहे जाने वाले फैसल सिद्दिकी के एक वीडियो को एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है और अब राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही हैं.
टिक टॉक पर शॉर्ट कंसेप्ट पर वीडियो बनाए जाते हैं, जो कभी-कभी विवादित होता है तो कभी-कभी मजाकिया कंटेंट. जिस वीडियो पर विवाद है, उस वीडियो में सिद्दिकी एक ऐसे किरदार में है, जो अपने प्यार को खोने के गम में हैं.
इस वीडियो को ट्वीट कर रेखा शर्मा ने लिखा है-आज इस वीडियो को मैं पुलिस और टिकटॉक इंडिया को भेजती हूं ." कुछ ही देर में टिक टॉक ने इस वीडियो को हटा लिया.
मुंबई का रहने वाला फैसल सिद्दकी के टिक टॉक पर 13.4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर हैं. इस घटना के बाद ट्विटर पर #BanTikTok टॉप ट्रेंड कर रहा है . यूजर टिकटॉक को और फैजल सिद्दकी को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले भी कई बार कंटेंट को लेकर टिकटॉक विवादों में रहा है, कम्युनल कंटेंट के प्रसार का भी आरोप इस प्लेटफॉर्म पर लग चुका है और अब महिला विरोधी कंटेंट के लिए भी ये विवादित है.
अब सोचिए कि भारत में हर साल सैकड़ो एसिड अटैक के मामले सामने आतें हैं.नेशनल ब्यूरो ऑफ क्राइम रिकॉर्ड (NCBR) के आंकड़ो की बात करें तो साल 2018 में एसिड अटैक 228 मामले सामने आये थे. ऐसे में किसी ऐसे शख्स जिसके पास लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं, वो जब ऐसे वीडियो शेयर करेगा तो उनके कुछ फॉलोअर्स पर इसका बुरा असर भी पड़ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)