Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अर्नब के चैनल ‘रिपब्‍ल‍िक’ में सबसे ज्यादा पैसा NDA चेयरमैन का?

अर्नब के चैनल ‘रिपब्‍ल‍िक’ में सबसे ज्यादा पैसा NDA चेयरमैन का?

चंद्रशेखर ने अपनी कंपनियों के जरिए एआरजी आउटलियर में 30 करोड़ रुपए से ज्‍यादा इन्वेस्ट किया है.

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
 अर्नब गोस्‍वामी. (फोटो: द क्विंट)
i
अर्नब गोस्‍वामी. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

जर्नलिस्ट अर्नब गोस्‍वामी के नए मीडिया वेंचर रिपब्लिक में राज्‍यसभा सांसद और केरल में एनडीए के वाइस-चेयरमैन राजीव चंद्रशेखर इनवेस्टर हैं. वह इस नए फर्म के सबसे बड़े इनवेस्‍टर्स में से एक हैं. साथ ही अर्नब के नए फर्म के वो डायरेक्टर होंगे.

चंद्रशेखर ने अपनी कंपनियों के जरिए एआरजी आउटलियर में 30 करोड़ रुपए से ज्‍यादा इन्वेस्ट किया है.

‘रिपब्लिक’ एआरजी आउटलियर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का हिस्सा है.

चंद्रशेखर की एशियानेट न्‍यूज ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के अलावा एसएआरजी मीडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (जिसमें गोस्‍वामी सह-मालिक हैं) एआरजी के मुख्य इन्वेस्टर्स में शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपनी कंपनियों के जरिए चंद्रशेखर ने केरल में एशियानेट न्यूज नेटवर्क, सुवर्णा न्यूज, और कर्नाटक के कन्नड़ प्रभा में भी इन्वेस्ट किया है.

वहीं अर्नब की कंपनी में सबसे ज्‍यादा इन्वेस्ट एरिन कैपिटल पार्टनर्स के रंजन रामदास पाई ने किया है. इसके अलावा मुंबई में एशियन हर्ट इंस्‍टीट्यूट के मालिक रमाकांत पांडा, टीवीएस टायर्स के आर नरेश और शोभना रामचंद्रन, रेनासांस ज्‍वेलरी और एसआरएफ ट्रांजेक्‍शन होल्डिंग्‍स के मालिक निरंजन भी इसके प्रमुख इन्वेस्टर्स में शामिल हैं.

बतौर एडिटर इन चीफ टाइम्‍स नाऊ से अलग होने के बाद गोस्‍वामी 19 नवंबर को इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर बनाए गए थे. इसके एक दिन पहले ही उन्‍होंने टाइम्‍स नाऊ छोड़ने की घोषणा की थी.

अर्नब ने दिसंबर में अपने नए वेंचर रिपब्लिक के नाम की घोषणा की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, अर्नब का नया चैनल आने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jan 2017,05:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT