advertisement
NDA vs Opposition Meeting: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है, लेकिन इससे पहले अपनी ताकत का एहसास कराने की तैयारी शुरू हो गयी. विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ अपने कुनबे को मजबूत करने में जुट गया है तो वहीं, एनडीए ने भी अपने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली है. दोनों तरफ से पहला फेस ऑफ 18 जुलाई को होगा. विपक्षी की बैठक में 26 और एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल होंगे.
दरअसल, विपक्ष बीजेपी के खिलाफ समान विचारधारा वाली पार्टी को एकमंच पर लाने में जुटा है. इसकी पहली झलक पटना में 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर दिखी थी. इसमें 15 दलों के 32 नेता शामिल हुए थे. अब दूसरी बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु के होटल ताज ईस्ट एंड में सुबह 11 बजे से होगी.
वहीं, दूसरी तरफ एनडीए भी दिल्ली में 18 जुलाई को अशोका होटल में बैठक करने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 जुलाई को कहा कि बैठक में कुल 38 दल शामिल होंगे. इस संयोग ही कहें कि एक ही दिन दोनों गठबंधन अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
एक बैठक दक्षिण के मुख्य द्वार कर्नाटक के बेंगलुरु में हो रही है तो दूसरी दिल्ली में है, एक प्रदेश की राजधानी है तो दूसरी देश की. लेकिन दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं है. फिर भी बीजेपी के हौसले बुलंद हैं.
आइये आपको बताते हैं कि विपक्ष और NDA की बैठक में कौन-कौन से दल शामिल हो रहे हैं?
कांग्रेस
आम आदमी पार्टी
राष्ट्रीय जनता दल
जनता दल यूनाइटेड
डीएमके
सीपीआई
सीपीआई-एम
सीपीआई-एमएल
समाजवादी पार्टी
एनसीपी (शरद पवार गुट)
शिवसेना (उद्धव गुट)
तृणमूल कांग्रेस
अपना दल (कामेरावादी)
झारखंड मुक्ति मोर्चा
नेशनल कॉन्फ्रेंस
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
IUML
केरल कांग्रेस
MDMK
VCK
RSP
KDMK
AIFB
केरल कांग्रेस (एम)
भारतीय जनता पार्टी
शिवसेना (शिंदे गुट)
एनसीपी (अजित पवार गुट)
एलजेपी (रामविलास)
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
निषाद पार्टी
अपना दल (सोनेलाल)
जेजेपी
जनसेना
AIDMK
तमिल मनीला कांग्रेस
भारत मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम
AJSU
NPP
NDPP
SKF
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)
AGP
VIP
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया
ITFT
बोडो पीपुल्स पार्टी (BPD)
पीएमके (पतली मक्कल कच्ची)
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
शिरोमणि अकाली दल संयुक्त (ढींढसा)
अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुड्डुचेरी
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल असम
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
इसके अलावा 8 अन्य दल भी एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि बैठक में संसद के मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. एनडीए की ये बैठक महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट और यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में गठबंधन में शामिल तमाम दलों के आने के बाद हो रही है. इस बैठक को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)