Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 70,000 मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने जारी किया आतंकवाद के खिलाफ फतवा

70,000 मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने जारी किया आतंकवाद के खिलाफ फतवा

बरेली में करीब 15 लाख मुसलमानों ने किये आतंकवाद विरोधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर.

द क्विंट
भारत
Updated:
पेरिस हमले का संदिग्ध मास्टरमाइंड अब्देलहमीद अबाउद (फोटो: रॉयटर्स)
i
पेरिस हमले का संदिग्ध मास्टरमाइंड अब्देलहमीद अबाउद (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

यूपी के बरेली में आला हजरत की दरगाह पर उर्स-ए-राजवी के आखिरी दिन करीब 70,000 मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने कई आतंकवादी संगठनों को गैर इस्लामिक बताते हुए उनके खिलाफ फतवा जारी किया.

जिन संगठनों के खिलाफ फतवे जारी किए गए, उनमें से आईएसआईएस, अलकायदा और तालिबान मुख्य थे. इसके अलावा आतंकवादी हमलों के विरोध में लिखे गए दस्तावेज पर करीब 15 लाख अनुयायियों ने दस्तखत किए.

फतवा जारी करने वाले मुस्लिम धार्मिक नेताओं में से एक, मुफ्ती मोहम्‍मद सलीम नूरी ने मीडिया से दरख्वास्त की कि वे आतंकवादी संगठनों को मुस्लिम संगठन कहना बंद कर दें.

इन धार्मिक नेताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का भी विरोध किया, जिसके मुताबिक वे अमरेका में मुसलमानों के आने पर रोक लगाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि यह एक नफरत फैलाने वाला बयान है, खासतौर पर मुसलमानों के खिलाफ. दरगाह आला हजरत से पिछले एक साल से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Dec 2015,04:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT