Home News India NEET काउंसलिंग: रेजिडेंट डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, SC का दिया हवाला
NEET काउंसलिंग: रेजिडेंट डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, SC का दिया हवाला
NEET काउंसलिंग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
नीट को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
NEET काउंसलिंग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. 27 दिसंबर को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की तरफ मार्च कर रहे डॉक्टरों और दिल्ली पुलिस की झड़प हुई, जिससे इस प्रदर्शन को और मजबूती मिली और देशभर में इसे लेकर आवाज उठने लगी. अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रेजिडेंट डॉक्टरों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना प्रदर्शन खत्म करें.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया सुप्रीम कोर्ट का हवाला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि,
"रेजिडेंट डॉक्टर तुरंत काउंसलिंग शुरू करने के लिए कई दिनों से अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. सभी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ आज मेरी विस्तार से बैठक हुई. सुप्रीम कोर्ट में केस होने से हम काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं. मैं सभी डॉक्टरों से अपेक्षा करता हूं कि कोविड के संकट में हमारे देश के नागरिकों, मरीजों को दिक्कत न हो उसके लिए अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लें."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)