Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेपाल में एक होटल में केरल के 8 लोगों की मौत, दम घुटने की आशंका

नेपाल में एक होटल में केरल के 8 लोगों की मौत, दम घुटने की आशंका

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी पर्यटकों की पहचान नहीं हो पाई है,

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 केरल के 8 पर्यटकों की मौत
i
केरल के 8 पर्यटकों की मौत
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

चार बच्चों समेत केरल के आठ पर्यटकों की मंगलवार को नेपाल के दमन में एक रिसॉर्ट में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनके होटल के कमरे में गैस हीटर ऑन था, जिससे कथित तौर पर पर्यटकों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. आठ मृतकों में दो कपल और चार बच्चे भी हैं.

क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग केरल के तिरुवनंतपुरम से आए थे और छुट्टी पर नेपाल गए थे.

वे लोग भारत वापस जाने के लिए पोखरा की यात्रा पर थे, जहां से वो भारत के लिए उड़ान भरने वाले थे, वो रात गुजारने के लिए रिसॉर्ट में रुके थे. उन्होंने मकवानपुर जिले में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में दो कमरे बुक किए थे. पुलिस सूत्रों ने क्विंट को बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस को पर्यटकों का शव मंगलवार सुबह दमन के एक रिसॉर्ट में मिला. मकवानपुर के एसपी सुशील सिंह राठौर का कहना है- "जहां ये लोग रुके हुए थे वहां कमरे में गैस हीटर का इस्तेमाल हो रहा था, शायद दम घुटन से उनकी मौत हुई हो.”

भारतीयों की पहचान प्रवीण कुमार नायर, 39, शरण्या, 34, रंजीत कुमार टीबी, 39, इंदु रंजीत, 34, श्री भद्र, 9, अबिनब सोरया, 9, अबी निसार 7 और वैष्णब रंजीत, 2 के रूप में की गई है.

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पर्यटकों को उनके कमरे में बेहोश पाए जाने के बाद रिसॉर्ट स्टाफ ने पुलिस को बुलाया था. हालांकि, होटल के मैनेजर के मुताबकि उन लोगों ने कुल चार कमरे बुक किए थे, उनमें से आठ एक कमरे में रुके थे, जबकि बाकी लोगों ने दूसरे कमरे में रुके थे.

उन्होंने कहा कि कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजे अंदर से बंद थे. जब दूसरे पर्यटकों ने देखा कि उनमें से कोई भी अपने कमरे से बाहर नहीं आया था, तो उन्होंने अलार्म बजाया और होटल ने अंदर जाने के लिए एक डुप्लिकेट चाभी का इस्तेमाल किया. कमरे के अंदर जाने के बाद, होटल अधिकारियों ने सभी को बेहोश हालत में पाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jan 2020,02:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT