advertisement
एप्पल आईफोन 11 सीरीज आगामी 10 सितंबर को रिलीज हो सकती है. यह जानकारी एक ब्राजीली साइट के हवाले से सामने आई है. दरअसल एप्पल ने रजिस्टर्ड डिवेलपर्स के लिए iOS 13 का 7वां बीटा रिलीज कर दिया है. इसी बीटा की फाइल्स से ब्राजीली साइट को 'होल्ड फॉर रिलीज' नाम से एक इमेज मिली, जिसमें 10 सितंबर की तारीख लिखी हुई है.
एक हालिया लीक के मुताबिक, एप्पल के नए स्मार्टफोन्स के नाम आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स हो सकते हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 11 पिछले साल आए आईफोन XR का सक्सेसर होगा. वहीं, आईफोन 11 प्रो आईफोन XS का सक्सेसर होगा. जबकि आईफोन 11 मैक्स आईफोन XS मैक्स की जगह लेगा.
स्लैश लीक्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल अपने फोन के पीछे से आईफोन नाम हटाएगा. बताया जा रहा है कि नए आईफोन बैक में केवल एप्पल का लोगो ही नजर आएगा.
इसके अलावा कहा जा रहा है कि नए आईफोन 11 मॉडल्स में 3 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कुओ के मुताबिक, आगामी आईफोन मॉडल्स रिवर्स वायरलैस चार्जिंग के साथ आ सकते हैं. इन मॉडल्स में बड़ी बैटरी होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)