Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यों में बन रहे नए कोविड अस्पताल, मरीजों को राहत की उम्मीद

राज्यों में बन रहे नए कोविड अस्पताल, मरीजों को राहत की उम्मीद

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यों में नए कोरोना हॉस्पिटल और बेड्स की तैयारी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: AAP)
i
null
(फोटो: AAP)

advertisement

देश में कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की मंजूरी दी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. वहीं दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में कोविड केयर अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके लिए सरकार के साथ-साथ सेना और अन्य संगठनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

दिल्ली में बढ़ाई गईं मेडिकल सुविधाएं

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी होने से अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सुविधाओं की कमी होने लगी है. कोविड मरीजों के बेड्स की उपलब्धता के लिए DRDO यानी डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने 50 बेड्स की क्षमता के साथ नया अस्पताल तैयार किया है.

DRDO द्वारा तैयार किए गए अस्पताल में ICU बेड्स होंगे, जिन पर ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर्स की सुविधा है, साथ ही सेना व अर्धसैनिक बलों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज होगा.

वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय सेना दिल्ली में अपने बेस अस्पताल में बेड्स की संख्या बढ़ाएगी. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, जून के दूसरे सप्ताह तक कोविड मरीजों के लिए 900 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स उपलब्ध होंगे. इसके अलावा दिल्ली में रेलवे ने भी 2 कोविड केयर कोच अलग-अलग स्टेशन पर तैनात किए हैं.

यूपी: लखनऊ में DRDO तैयार कर रहा है कोविड अस्पताल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड से हालात गंभीर होते जा रहे हैं और मरीजों के लिए बेड्स की उपलब्धता को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है. बेड्स की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी DRDO को 600 बेड्स की क्षमता के साथ तेजी से कोविड अस्पताल बनाने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 कोविड बेड्स की सुविधा के साथ DRDO की मदद से अस्पताल बनाने की अपील की है. DRDO की टीम ने अस्पताल के निर्माण के लिए साइट का सर्वे किया.

दो कोविड केयर अस्पतालों का निर्माण हज हाउस और गोल्डन ब्लॉसम रिसोर्ट में किया जाएगा. प्रशासन द्वारा पारित इस आदेश की जानकारी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने दी और कहा कि अगले 3 दिनों में इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी जाएगी. इन कोविड केयर अस्पतालों की मदद से लखनऊ जिले में 1500 से 2000 बेड्स की उपलब्धता हो जाएगी.

महाराष्ट्र में बेड्स की संख्या में बढ़ोतरी

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 2 हजार बेड का जंबो अस्पताल तैयार करने का फैसला लिया है. यह अस्पताल मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जाएगा. इस अस्पताल में 200 बेड में ICU की सुविधा होगी.

पुणे में आर्म्ड फोर्सेस ने ओल्ड कमांड हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल में बदलने का फैसला किया है. इस अस्पताल में आम नागरिकों का इलाज होगा. अस्पताल में 190 बेड्स उपलब्ध होंगे. इनमें 100 ऑक्सीजन बेड्स, 20 ICU बेड्स और 10 हाई डिपेंडेंसिंग यूनिट बेड्स होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झारखंड

झारखंड में कोविड मरीजों के लिए सेना का अस्पताल तैयार किया जा रहा है. 50 बेड्स वाले इस हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर फेसिलिटी होगी.

गुजरात

देश में कोरोना संक्रमण से गुजरात भी बुरी तरह से प्रभावित राज्य है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने और नागरिकों को पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजधानी अहमदाबाद में धनवंतरी कोविड हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है. इस अस्पताल में 950 ऑक्सीजन बेड्स हैं, जिनमें 250 ICU बेड्स भी शामिल हैं.

जरूरत पड़ने पर अस्पताल की क्षमता को 500 बेड्स के साथ बढ़ाया जा सकता है. धनवंतरी अस्पताल में 25 डॉक्टर्स, 75 पैरामेडिक्स स्टाफ तैनात रहेगा.

विदेशों से ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स और मेडिकल उपकरण की मदद

भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से मेडिकल सुविधाओं की कमी होने लगी है. विश्व समुदाय ने भी इस पर चिंता जताई है. इसी कड़ी में अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय यूनियन और पाकिस्तान समेत कई देशों ने भारत को मेडिकल सुविधाएं देने की पेशकश की है.

  • भारत में कोरोना संकट को देखते हुए ब्रिटेन ने 600 मेडिकल डिवाइस समेत ऑक्सीजन कंटेनर्स और वेंटिलेटर्स भारत भेजने का ऐलान किया है.
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मेक्रों ने कहा कि, फ्रांस कोरोना संकट से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ खड़ा है और हर सहयोग के लिए तैयार हैं. AFP के अनुसार, फ्रांस ने भारत को ऑक्सीजन से संबंधित सहायता प्रदान करने की बात कही है.
  • वहीं अमेरिका ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के लिए जरूरी कच्चे माल के स्त्रोत की पहचान करके उसे भारत को उपलब्ध कराएगा और अन्य मेडिकल सुविधाएं राहत सामग्री के तौर पर भारत पहुंचाई जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT