advertisement
अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के गोल्डन जुबली समारोह में आरोप लगाया था कि जजों के फोन टेप हो रहे हैं. उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. अब इस मामले पर आज नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर लिखा है. लेटर में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल पर बयान पर संज्ञान लेना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के गोल्डन जुबली समारोह में कहा था कि उन्होंने दो जजों को बात करते सुना है कि फोन टैपिंग हो रही है. ‘अगर ऐसा है तो यह न्यायपालिका पर सबसे बड़ा हमला है. मैंने जजों से कहा ऐसा नहीं होगा.’
इसी के जवाब में नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने आने लेटर में पूछा है कि वह कौन से दो जज हैं और वह जगह कौन सी थी, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री मौजूद थे और जजों ने ऐसी बात कही. और क्या दोनों जज मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गए थे या मुख्यमंत्री उनसे मिलने गए थे?
इन सभी सवालों का जवाब सामने आना चाहिए. ऐसे बातों से लोगो के मन में बुरा प्रभाव पड़ेगा साथ ही न्याय प्रणाली की इज्जत भी घटेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)