New Parliament Building: संसद भवन की नई इमारत अंदर से कैसी है?

New Parliament Building में कोई सेंट्रल हॉल नहीं होगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>New Parliament House: लोकसभा के नए कक्ष में&nbsp;888 से ज्यादा सांसद बैठ पाएंगे</p></div>
i

New Parliament House: लोकसभा के नए कक्ष में 888 से ज्यादा सांसद बैठ पाएंगे

(फोटो:PTI)

advertisement

नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के तहत नए संसद भवन (New Parliament Building) के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. नए संसद भवन को 64,500 वर्ग मीटर के एरिया में बनाया गया है. केंद्र सरकार ने नए संसद भवन के अंदर के लेआउट और नई तस्वीरें जारी की है, जो लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग जैसी कई सुविधाओं से लैस है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. पुरानी संसद भवन को म्यूजियम के रूप में संभालकर रखा जाएगा.

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा नया संसद भवन टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है. इसमें बड़ा हॉल पुस्तकालय पर्याप्त पार्किंग स्थान और समिति कक्ष हैं. हॉल और कार्यालय कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.

(फोटोःपीटीआई)

64,500 वर्ग मीटर एरिया में बने नए संसद भवन की इमारत 4 मंजिला है.वहीं भवन को बनाने के लिए कुल अनुमानित बजट 971 करोड़ रुपये है. नए संसद भवन में जाने के 6 रास्ते बनाए गए हैं.

(फोटोःपीटीआई)

लोकसभा चैंबर 3015 वर्ग मीटर एरिया में बनाया गया है. वहीं बेहतरीन तकनीक से सुज्जित संसद भवन में 888 सांसदों के बैठने की जगह है.जबकि  राज्यसभा हॉल में 384 सीट तक की क्षमता है.ज्वाइंट सत्र के मौके पर लोकसभा हॉल में 1272 सीटों का इंतजाम किया जा सकता है.

(फोटोःपीटीआई)

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ये नया संसद भवन अंदर से बेहद खूबसूरत है.

(फोटोःपीटीआई)

लोकसभा फ्लोर को राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर बनाया गया है. नए संसद भवन में कुल 120 आफिस बनाएं गए हैंं. जिसमें कमिटी रूम, मिनिस्ट्री ऑफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स, लोक सभा सेक्रेट्रिएट, राज्य सभा सेक्रेट्रिएट, पीएम ऑफिस आदि होंगे. इसमें सेंट्रल हाल नहीं होगा.

(फोटोःपीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नए भवन में कार्यालय नवीनतम संचार प्रौद्योगिकी से लैस हैं. जिससे भविष्य में कार्यो को करने के लिए आसानी होगी.

(फोटोःपीटीआई)

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नई संसद लाइब्रेरी के कॉन्सेप्ट की तस्वीर है. 

(फोटोःपीटीआई)

नए संसद भवन में दिव्यांग लोगों का ध्यान रखा है. उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

(फोटोःट्विटर)

संसद भवन में बड़ा सा कांस्टीट्यूशन हॉल, सांसदों के लिए लाउंज, कमिटी रूम, डाइनिंग एरिया भी बनाया गया है.

(फोटोःट्विटर)

नए संसद भवन के प्रांगण में हरियाली का विशेष ध्यान रखते हुए 4 हजार से अधिक पेड़ लगाये गए हैं जो यहां आने वाले लोगों के लिए विशेष आकर्षण होंगे.

(फोटोःट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT