Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 नोएडा के लिए 2 बड़े तोहफे,मेट्रो को मंजूरी और घर खरीदारों को राहत

नोएडा के लिए 2 बड़े तोहफे,मेट्रो को मंजूरी और घर खरीदारों को राहत

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नए तोहफे दिए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नए तोहफे दिए हैं.
i
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नए तोहफे दिए हैं.
फोटो:Twitter 

advertisement

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नए तोहफे दिए हैं. पहली खुशखबरी ये कि मंगलवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्सटेंशन लाइन के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट की बैठक में ऐसे बिल्डरों के प्रोजेक्ट को देरी की अवधि की छूट देने का फैसला किया है, जिनके प्रोजेक्ट में देरी हुई है. इससे करीब एक लाख घर खरीदारों को राहत मिलेगी.

अधिकारियों के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाली ये मेट्रो लाइन 15 किलोमीटर लंबी होगी और इस लाइन में कुल नौ स्टेशन होंगे. इस लाइन के कंस्ट्रक्शन पर 2,682 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि विस्तारित मेट्रो सेवा नोएडा सेक्टर 71 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-पांच के बीच चलेगी, जो दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में दो शहरों को जोड़ेगी. 

इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में नोएडा सेक्टर 122, सेक्टर 123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर चार, इको टेक और ग्रेटर नोएडा दो पांच स्टेशन बनेंगे. दूसरे फेज में ग्रेटर नोएडा सेक्टर तीन, सेक्टर 10, सेक्टर 12 और नालेज पार्क पांच, चार स्टेशन होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अधिकारियों ने बताया कि नए मेट्रो लिंक से गौर सिटी और नोएडा एक्सटेंशन की घनी आबादी वाले इलाकों को एक्वा लाइन और उससे सटी ब्लू लाइन मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने की उम्मीद है. मेट्रो की ब्लू लाइन नोएडा को दिल्ली से जोड़ती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है.

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों और बिल्डरों को बड़ी राहत दी है. योगी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ऐसे बिल्डरों के प्रोजेक्ट को देरी की अवधि की छूट देने का फैसला किया है , जिनके प्रोजेक्ट में एनजीटी या दूसरे अदालतों में मुकदमे और सरकार की खरीद नीति के कारण देरी हुई है. इससे करीब एक लाख घर खरीदारों को राहत मिलेगी.

सिर्फ यही नहीं अगर देरी अधिकारियों की वजह से होगी तो उनके खिलाफ जांच करवा कर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

आपको बता दें कि देरी की इस अवधि को जीरो पीरियड माना जाएगा. साथ ही इस टाइम पीरियड का बिल्डर से कोई सर चार्ज नहीं लिया जाएगा. साथ ही इस अवधि का घर खरीदारों से भी बिल्डर ब्याज और दूसरा कोई सरचार्ज नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी मिली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Dec 2019,11:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT