Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Parliament Inauguration: हवन से शुरुआत,7:30 AM पर आएंगे PM.. पूरा शेड्यूल

New Parliament Inauguration: हवन से शुरुआत,7:30 AM पर आएंगे PM.. पूरा शेड्यूल

New Parliament Inauguration Schedule| नए संसद भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे समाप्त होगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>New Parliament Building की पहली झलक, 28 मई को किया जाएगा उद्घाटन </p></div>
i

New Parliament Building की पहली झलक, 28 मई को किया जाएगा उद्घाटन

(फोटो- PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 28 मई को देश के नए संसद भवन की बिल्डिंग (New Parliament Inauguration) का उद्धाटन करेंगे. ये कार्यक्रम 2 भागों में होगा. पहले भाग में सुबह 7.15 से 9.30 तक कार्यक्रम होंगे और दूसरे भाग में 11.30 से 2 बजे तक कार्यक्रम शेड्यूल हैं. फाइनेंसियल एक्सप्रेस ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कार्यक्रम के शेड्यूल की पूरा जानकारी साझा की है.

नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम- पहला भाग

सुबह 7.15 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंचेंगे.

सुबह 7.30 बजे: समारोह की शुरुआत हवन और पूजा के साथ होगी, जो करीब एक घंटे तक चलेगा.

सुबह 8.30 बजे: प्रधानमंत्री लोकसभा पहुंचेंगे.

सुबह 9 बजे: तमिलनाडु से मंगाया गया एतिहासिक 'सेंगोल' अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित किया जाएगा.

सुबह 9.30 बजे: लॉबी में सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. प्रार्थना समारोह समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री संसद परिसर से बाहर निकलेंगे.

नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम - दूसरा भाग

सुबह 11.30 बजे: अतिथियों व गणमान्य लोगों का आगमन होगा.

दोपहर 12 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे. समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी.

दोपहर 12.10 बजे: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का भाषण होगा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी संबोधन दे सकते हैं.

दोपहर 12.17 बजे: दो शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग.

दोपहर 12.38 बजे: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण तय है. हालांकि विपक्ष के नेता के भाग लेने की उम्मीद नहीं है.

दोपहर 1.05 बजे: प्रधानमंत्री 75 रुपये का सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे.

दोपहर 1.10 बजे: पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण होगा.

दोपहर 2.00 बजे: समारोह का समापन.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT