advertisement
New Parliament Building Inauguration LIVE: संसद भवन की नई बिल्डिंग (New Parliament Building) उद्घाटन के लिए बिल्कुल तैयार है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद हैं. इसके साथ-साथ लोकसभा स्पीकर के आसान के पास सेंगोल को भी स्थापित किया गया है. हालांकि 19 विपक्षी दलों ने इसके बहिष्कार की घोषणा की है.
हम आपके लिए लेकर आए हैं संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन पर यह लाइव ब्लॉग जहां आपको मिलेगा हर पल का अपडेट. तो आप बनें रहिए क्विंट हिंदी के साथ.
उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के अपने निर्णय की घोषणा करते हुए 19 विपक्षी दलों ने एक संयुक्त बयान जारी किया था.
जिन पार्टियों ने संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए हैं, वे हैं - कांग्रेस, डीएमके, आम आदमी पार्टी, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे, समाजवादी पार्टी, सीपीआई, CPI-M, JMM, केरल कांग्रेस-मणि, विदुथलाई चिरुथगल काची, राष्ट्रीय लोकदल, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल-यूनाइटेड, एनसीपी, आरजेडी, IUML, नेशनल कॉन्फ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, एमडीएमके.
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और द क्विंट के पॉलिटिकल एडिटर का यह एनालिसिस पढ़िए कि कैसे विपक्ष का यह फैसला बैकफायर भी कर सकता है.
New Parliament Building Inauguration LIVE: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद हैं.
दिल्ली: नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बीच सेंगोल स्थापित किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने श्रमजीवियों का सम्मान किया.
New Parliament Building Inauguration LIVE: नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बीच 12 धर्मों और सम्प्रदायों के गुरुओं के द्वारा सर्वधर्म प्राथना हो रही है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, दीपेंद्र पाठक ने कहा, ''8,000-10,000 कर्मियों को यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कोई गड़बड़ी न हो.''
New Parliament Building Inauguration LIVE: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, "नई संसद भवन देश की भावी आशा और अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार है. भारत को यह ऐतिहासिक गौरव का विषय है और मैं इसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं. नया संसद जीवंत लोकतंत्र का प्रमाण है, आधुनिकता और पुरातन का अनूठा संगम, अनेकता में एकता का प्रतीक है. यह हम सब के लिए गौरव का क्षण है."
New Parliament Building Inauguration LIVE: SP अंबाला जशदीप सिंह रंधावा ने कहा, "आज नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को देखते हुए दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अगर कोई शरारती तत्व पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी."
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. आज इस तरह की बातें कहकर ये कोशिश कर रहे हैं कि हम आदिवासियों के नुमाइंदे हैं. उन्हें पहले अपनी करनी का मूल्यांकन करना चाहिए."
Delhi Metro: नये संसद भवन के उद्घाटन के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों के सभी प्रवेश और निकास को बंद क दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, नई संरचना केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के पास स्थित है, जो येलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच एक इंटरचेंज सुविधा है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे ट्वीट किया, "दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस से मिले निर्देश के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों के सभी प्रवेश और निकास द्वार यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं."
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशनों के गेट रविवार को मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद से बंद थे. हालांकि, केंद्रीय सचिवालय में इंटरचेंज सुविधाएं उपलब्ध हैं. अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशनों पर सुबह से नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं.
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "28 मई को आज के दिन:
1. नेहरू, जिन्होंने भारत में संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सबसे अधिक काम किया, उनका 1964 में अंतिम संस्कार किया गया था.
2. सावरकर, जिसकी विचारधारा ने ऐसा माहौल बनाया जो महात्मा गांधी की हत्या का कारण बना, उसका जन्म 1883 में हुआ था.
3. राष्ट्रपति, जो इस पद पर बैठने वाली पहली आदिवासी हैं, उन्हें अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें 2023 में नए संसद भवन के उद्घाटन की इजाज़त नहीं दी गई.
4. एक आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री, जिसे संसदीय प्रक्रियाओं से नफरत है, जो संसद में कम ही उपस्थित रहते हैं या कार्यवाहियों में भाग लेते हैं, 2023 में नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहा है.
5. तथ्यों को Distorians द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश करना और मीडिया का ढोल पीटना 2023 में गिरावट का सबसे नीचला स्तर है."
New Parliament Building Inauguration LIVE: हिमालय बौद्ध सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष लामा चोस्फेल जोतपा ने कहा, "आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया है. सभी धर्म के लोगों ने प्रार्थना की. मैंने बौद्ध धर्म की परंपरा की प्रार्थना की. सभी को एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना चाहिए और राजनीति को परे रखना चाहिए."
RJD द्वारा किए गए ट्वीट पर BJP MP सुशील मोदी ने कहा, "आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है. क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "सेंगोल राजदंड की स्थापना पूजन में केवल दक्षिण के कट्टरपंथी ब्राह्मण गुरुओं को बुलाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. BJP सरकार का यदि पंथनिरपेक्ष संप्रभु-राष्ट्र भारत में विश्वास होता तो देश के सभी धर्म गुरुओं यथा- बौद्ध धर्माचार्य (भिक्षुगण), जैन आचार्य (ऋषि), गुरु ग्रंथी साहब, मुस्लिम धर्मगुरु (मौलाना), ईसाई धर्मगुरु (पादरी) आदि सभी को आमंत्रित किया जाना चाहिए था. ऐसा न कर BJP अपनी दूषित मानसिकता और घृणित सोच को दर्शाया है. यद्यपि कि BJP सरकार सेंगोल राजदंड की स्थापना कर राजतंत्र के रास्ते पर जा रही है अपितु दक्षिण के ब्राह्मण धर्मगुरुओं को बुलाकर ब्राह्मणवाद को भी स्थापित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है."
New Parliament Building Inauguration LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी."
RJD के ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है. आप नजरबट्टू है और कुछ नहीं. छाती पीटते रहिए. 2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाढ़ देगी और नए लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी. चलिए यह भी तय हुआ संसद देश का ताबूत आपका."
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे सभी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के लिए हमारे प्रधान मंत्री हमारी नई संसद का उद्घाटन कर रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर, हमारे समर्थकों को हमारा समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लोगों को गिरफ्तार करके हम कैसे हमें "लोकतंत्र की जननी" कह सकते हैं. भारत की बेटियां दर्द में हैं."
पटना: RJD द्वारा किए गए ट्वीट पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "ये पूरी तरह जनता तय करेगी. जनता 2024 (लोकसभा चुनाव) और 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) में उसी ताबूत में बंद करके राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को समाप्त कर देगी."
New Parliament Building Inauguration LIVE: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "हमारा सौभाग्य है कि हमने पुराने संसद भवन में भी काम किया और अब नए संसद भवन में भी काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी को देश में जो भी अच्छा होता है वह पसंद नहीं आता. यह लोकतंत्र का मंदिर है."
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, "सेंगोल विवाद पर मेरा अपना विचार है कि दोनों पक्षों के पास अच्छे तर्क हैं. सरकार सही तर्क देती है कि राजदंड पवित्र संप्रभुता और धर्म के शासन को मूर्त रूप देकर परंपरा की निरंतरता को दर्शाता है. विपक्ष सही तर्क देता है कि संविधान को लोगों के नाम पर अपनाया गया था और यह संप्रभुता भारत के लोगों में उनकी संसद में प्रतिनिधित्व के रूप में रहती है, और यह दैवीय अधिकार द्वारा दिया गया एक राजा का विशेषाधिकार नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "यदि कोई सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में माउंटबेटन द्वारा नेहरू को दिए गए राजदंड के बारे में बहस करने योग्य रेड हेरिंग को छोड़ देता है, तो दो स्थितियां सामंजस्यपूर्ण हैं, एक ऐसी कहानी जिसके लिए कोई सबूत नहीं है. इसके बजाय हमें बस इतना कहना चाहिए कि सेनगोल राजदंड शक्ति और अधिकार का एक पारंपरिक प्रतीक है, और इसे लोकसभा में रखकर, भारत इस बात की पुष्टि कर रहा है कि वहां संप्रभुता रहती है, किसी राजा के पास नहीं है."
आइए हम अपने वर्तमान के मूल्यों की पुष्टि करने के लिए इस प्रतीक को अतीत से ग्रहण करें.
New Parliament Building Inauguration LIVE: नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, "हमारा वर्तमान संसद भवन देश की लोकतांत्रिक गतिविधियों का जीवंत केंद्र रहा है. हमारी प्रगति का मार्गदर्शक रहा है. यह भवन भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण से लेकर हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है."
उन्होंने कहा, "आने वाले वर्षों में परिसीमन के कारण सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना एवं संसद की बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को देखते हुए वर्तमान संसद भवन में स्थान का अभाव महसूस किया जा रहा था. संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से एक नए भवन के निर्माण का आग्रह किया था."
नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, "भारतीय लोकतंत्र की अभूतपूर्वक विकास यात्रा की इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घड़ी और गौरव क्षण में मुझे पूरे देश को बधाई देते हुए बहुत खुशी है. मुझे यकीन है कि इस अमृत काल में बना नया संसद भवन आगे भी हमारे विकास का साक्षी रहेगा."
नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, " संसद के नए भवन के उद्घाटन का ये अवसर भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज रहेगा. नए संसद भवन का उद्घाटन हमारी विविधता को भारतभूमि के सबसे उत्तरी छोर से दक्षिणी बिन्दु तक, पूर्वी सीमा से पश्चिमी तटरेखा तक रहने वाले सभी देशवासियों के लिए गौरव और अतुलनीय आनंद का अवसर है."
उन्होंने आगे कहा, "भारत की संसद का हमारी सामूहिक चेतना में एक विशिष्ट स्थान है. संसद हमारी समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रकाश स्तंभ है. अपनी सहज लोकतांत्रिक जनभावना के बल पर हमारे देश ने जनभागीदारी का निरंतर विस्तार किया है."
New Parliament Building Inauguration LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए.
New Parliament Building Inauguration LIVE: नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "आजादी के अमृतकाल में पूरा देश आज इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन रहा है. मैं PM मोदी को साधुवाद देता हूं जिनके दृढ़ संकल्प और प्रेरक मार्गदर्शन से संसद का ये नया भवन 2.5 साल से भी कम अवधि में बनकर तैयार हुआ.
New Parliament Building Inauguration LIVE: नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है. देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है."
पीएम ने आगे कहा, "देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा. यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा. नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं. आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई है."
पीएम ने कहा, "आज इस ऐतिहासिक अवसर पर कुछ देर पहले संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है. महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, सेवा पथ का, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था. राजा जी और अधिनम के संतों के मार्ग दर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तातंरण का प्रतीक बना था. तमिलनाडु से विशेष तौर पर अधिनम के संत भवन में हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए थे."
उन्होंने कहा, "आज इस ऐतिहासिक अवसर पर कुछ देर पहले संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है. महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था. राजा जी और अधिनम के संतों के मार्ग दर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तातंरण का प्रतीक बना था."
PM ने कहा, "संसद भवन ने करीब 60,000 श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है. इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलेरी भी बनाई गई है. आज जब हम लोकसभा और राज्यसभा को देखकर उत्सव मना रहे हैं तो मुझे संतोष है कि हमने देश में 30,000 से ज़्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं. पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है."
उन्होंने कहा, "हमारे पास 25 वर्ष का अमृत कालखंड है. इन 25 वर्षों में हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है."
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "संसद लोगों की आवाज है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं."
राजद के ट्विटर हैंडल से ताबूत की फोटो के साथ नए संसद भवन की तस्वीर ट्वीट करने पर राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "अभी हम नहीं देखे हैं. हमें जानकारी नहीं है, देख लेंगे."
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "भारत के लोगों द्वारा निर्मित नई संसद के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिला. ये गौरवान्वित करने वाले पल थे. ये संसद आने वाले समय में जैसी आवश्यकता है, उसके अनुरूप बनाई गई है. ये बहुत ऐतिहासिक दिन है."
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा होना चाहिए था क्योंकि राष्ट्रपति संविधान प्रमुख हैं. BJP ने ऐसा न करके न सिर्फ राष्ट्रपति का अपमान किया है बल्कि संविधान का भी अपमान किया है. BJP ने साबित कर दिया कि वे दलित विरोधी और पिछड़ा विरोधी मानसिकता की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)