advertisement
New Parliament Inauguration: यूपी (UP) के करीब 900 कारीगरों द्वारा ‘10 लाख घंटे तक’ हाथों से बुनाई करके बनी कालीनें नए संसद भवन (New Parliament) में शोभा बढ़ा रही हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार, 28 मई, 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन (New Parliament Inauguration) किया. लोकसभा और राज्यसभा के कालीनों में क्रमशः राष्ट्रीय पक्षी मोर और राष्ट्रीय पुष्प कमल के उत्कृष्ट रूपों को दर्शाया गया है.
इस कालीन को तैयार करने वाली 100 साल से अधिक पुरानी भारतीय कंपनी ‘ओबीटी कार्पेट’ ने जानकारी दी है कि
ओबीटी कार्पेट’ के अध्यक्ष रुद्र चटर्जी ने कहा, 'उन्हें यह सुनिश्चित करते हुए एक साथ जोड़ना था कि बुनकरों की रचनात्मक महारत कालीन को जोड़ने के बाद भी कायम रहे और यह कालीन अधिक लोगों की आवाजाही के बावजूद खराब न हो.'
राज्यसभा में उपयोग किए गए कालीन का लाल रंग मुख्य रूप से कोकम से प्रेरित हैं. जबकि लोकसभा में हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो भारतीय मोर के पंखों से प्रेरित है.
कारीगरी के समक्ष पेश पेचीदगियों का जिक्र करते हुए रुद्र चटर्जी ने कहा कि, कालीन बनाने के लिए प्रति वर्ग इंच पर 120 गांठों को बुना गया. यानी कुल 60 करोड़ से अधिक गांठें बुनी गईं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)