advertisement
डाक विभाग ने लोगों तक गंगाजल पहुंचाने का जो प्लान तैयार किया था, अब उसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है. देश के कई डाकघरों से गंगाजल बेचे जा रहे हैं. ये योजना अनोखी है, इसलिए इस पर टीका-टिप्पणी का दौर भी चल रहा है.
योजना शुरू होने के 3 दिन के भीतर ही इसे अच्छा-खास रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग सीधे डाकघरों से हाथोंहाथ गंगाजल लपक ले रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में इसकी डिमांड और बढ़ने की संभावना है.
डाक विभाग की योजना के तहत, अब देश के सभी डाकघरों से गंगाजल खरीदा जा सकेगा. साथ ही अगर कोई गंगाजल के लिए ऑर्डर करता है, तो डाक विभाग इसे उसके घर तक पहुंचाएगा. फिलहाल गंगोत्री और ऋषिकेश से पैक किया गया गंगाजल पहुंचाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और मनोज सिन्हा ने 10 जुलाई को इस योजना की शुरुआत की. इस बारे में रविशंकर प्रसाद ने कहा,
इस बारे में मनोज सिन्हा ने एक और खास बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार के सुल्तानगंज में जब गंगाजल साफ हो जाएगा, तो डाक विभाग यहीं से गंगाजल लेकर उसे घर-घर तक पहुंचाएगा. सिन्हा ने कहा,
दरअसल, हर स्थान के गंगाजल का अपना अलग महत्व है. श्रद्धालु भी गंगा में डुबकी लगाने के लिए मौके के हिसाब से तीर्थ चुनते हैं. गंगोत्री से गंगा का उद्गम होता है. ऐसी मान्यता है कि ऋषिकेश में भगवान विष्णु के चरण पड़े थे. बिहार के सुल्तानगंज में आकर गंगा कुछ दूर तक उत्तर दिशा की ओर बहने लगती है, इसलिए इसका भी खास महत्व है. साथ ही कांवरिया सुल्तानगंज का जल लेकर ही पैदल बैद्यनाथधाम देवघर के शिवलिंग पर चढ़ाते हैं.
गंगा बिहार से होकर गुजरती है, इसके बावजूद वहां के डाकघरों से इसकी बिक्री पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सवाल उठाया. उन्होंने इस योजना पर तंज कसते हुए कहा,
सवाल उठता है कि आखिर डाक विभाग को इस तरह की योजना की शुरुआत करने की जरूरत क्यों पड़ी? सीधी बात तो यह है कि इस तरह की योजनाओं के जरिए डाक विभाग अपनी आर्थिक सेहत सुधारने की कोशिश कर रहा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ये तो स्वीकार करते हैं कि डाक विभाग खुद को ‘जीवंत’ करने की कोशिश कर रहा है. पर साथ ही वे यह कहने से नहीं चूकते कि गंगाजल से लाभ कमाना डाक विभाग का मकसद नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डाक विभाग गंगाजल के प्रति लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए इसे लोगों तक पहुंचा रहा है, जिससे लोग लाभ उठा सकें.
बहरहाल, इतना तो तय है कि इस तरह की योजना आने वाले दिनों में और लोकप्रियता हासिल करेगी. इससे क्रेता और विक्रेता, दोनों का हित छुपा हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)