advertisement
भारतीय नौसेना की ताकत अब और बढ़ गई है. नौसेना की स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी 'खंडेरी' (KHANDERI) को गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है.
इस पनडुब्बी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में पानी में उतार गया. इस पनडुब्बी की विशेषता यह है कि पानी के अंदर या बाहर तारपीडो के साथ-साथ यह पोत-रोधी मिसाइलों से वार कर सकती है. इसके अलावा यह पनडुब्बी रडार से बच निकलने की अद्भुत क्षमता से भी लैस है.
स्कॉर्पीन श्रेणी की यह पनडुब्बी कई ऐसे अत्याधुनिक फीचर से लैस है, जिससे दुश्मन पर जोरदार हमला किया जा सकता है.
यह हमला ट्यूब-लॉन्चड पोत विरोधी मिसाइलों से भी किया जा सकता है. रडार से बच निकलने की क्षमता के कारण इस पनडुब्बी को किसी भी अन्य पनडुब्बियों की तुलना में भेदना बहुत मुश्किल है.
'खंडेरी' को लॉन्च किए जाने के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)