Home News India New Year 2023: भारत की इन टॉप-10 जगहों पर मना सकते हैं नये साल का जश्न- तस्वीरें
New Year 2023: भारत की इन टॉप-10 जगहों पर मना सकते हैं नये साल का जश्न- तस्वीरें
Happy New Year 2023: नया साल मनाने के लिए भारत की ये सुंदर और सस्ती जगहें.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
'देवताओं की घाटी' मनाली
(फोटो: WIKIMEDIA)
✕
advertisement
साल खत्म होने को है और नया साल कुछ ही दिनों में शुरु हो जाएगा. बीते साल की यादें लिए आने वाले साल को बेहतर बनाने के लिए लोग तरह तरह की चीजें करते हैं. जैसे किसी के साथ नए साल पर कहीं डिनर कर लेते हैं तो कई लोग अपने दोस्तों के साथ कहीं पब या बार में मस्ती करते हैं. पर इन सबसे बेहतर होता है नए साल में कहीं नई जगह को एक्सप्लोर करना. नए साल में अपने प्रेमी या प्रेमिका या दोस्तों के सफर पर आपको कई यादें मिलती हैं जो आपको पूरे साल खुशनुमा बनाए रखने में मदद करती है. अब हम आपको बताते हैं किन जगहों पर आप अपने नए साल को खास बना सकते हैं.
भारत में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गोवा लोगों की सबसे पहली पसंद होती है. ये स्वर्ग जेसा लगता है. समुद्र की शानदार लहरें मूड को चंगा कर देती हैं.
(फोटो: WIKIMEDIA)
प्यारा शहर गुलमर्ग जो इसे देख ले जश्न के मूड में आ जाए. लोग प्रकृति की गोद में नए साल की आनंद लेने आते हैं.
(फोटो: WIKIMEDIA)
कोलकाता शहर भारत के सबसे गतिशील शहरों में से एक है, कोलकाता नए साल का जश्न बड़े ही जोश के साथ मनाता है. यह भारत में नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है.
(फोटो: WIKIMEDIA)
'देवताओं की घाटी' में साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. पर नए साल के मौके पर मनाली देखने घूमने लोगों की भीड़ होती है. ठंड का माहौल में नए साल की मस्ती का मजा दोगुना कर देता है.
(फोटो: WIKIMEDIA)
हिमाचल का मैक्लोडगंज किसी जन्नत से कम नहीं है. लोग यहां नए साल का मजा लेने जरूर आते हैं.
(फोटो: WIKIMEDIA)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर आपके नए साल पर शांति भरे दिन बिताने हैं तो ऊटी जैसी कोई दूसरी जगह नहीं है. ऊटी दक्षिण भारत में नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है.
(फोटो: WIKIMEDIA)
'झीलों का शहर' उदयपुर भी किसी बेहतरीन जगहों में से कम नहीं है. परिवार के साथ आने के लिए उदयपुर सबसे अच्छी जगह है. यहां शानदार महलों को देखकर अपना नया साल यादगार बना सकते हैं.
(फोटो: WIKIMEDIA)
वायनाड या ग्रीन पैराडाइज ने भारत में सबसे अच्छे नए साल के स्थलों में से काफी लोकप्रिय है. शांतिपूर्ण वातावरण और हरा भरा शहर देखकर ही मन को बड़ा ही सुकून मिलता है.
(फोटो: WIKIMEDIA)
पांडिचेरी नए साल के जश्न के साथ पार्टी सीन के लिए भी शानदार ऑपशन है. किसी के साथ समुद्र के तटों पर सफर करने में मजा ही अलग है.
(फोटो: Paxels)
दिल वालों की दिल्ली में शानदार पार्टी की जगहें हैं. साथ ही दिल्ली में कई ऐतिहासिक जगहें भी हैं जो काफी सुंदर हैं. दिल्ली मौज मस्ती के लिए सबसे अच्छा चयन है.