advertisement
New Year 2024: नए साल का जश्न पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है तो गंगा घाट पर भी स्नान करने वाले पहुंचे हैं. क्विंट हिंदी की तरफ से सभी देशवासियों को नए साल की बधाई. आशा है कि वर्ष 2024 भारतवासियों के लिए अतिशुभ हो और हिंदुस्तान नए कीर्तमान स्थापित करे. नए साल को लेकर जश्न के साथ बधाईयों का भी सिलसिला जारी है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है. देखिए किसने क्या कहा?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोस्ट कर लिखा, "सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2024 सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए. आइए हम समावेशी और सतत विकास में योगदान देने की नई प्रतिबद्धता के साथ नए साल का स्वागत करें."
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिखा, "प्रत्येक भारतीय को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं! नया साल हर किसी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए. आइए हम भारत की संपूर्ण प्रगति और समृद्धि में योगदान करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ नए साल की शुरुआत करें."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "सभी को शानदार 2024 की शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए."
कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी संग तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, "इस नव वर्ष पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वर्ष 2024 वह वर्ष होना चाहिए, जो एक बार फिर गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों को आशा और शक्ति वापस दे. यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक नागरिक के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ें और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें. अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा पवित्र कर्तव्य है. एक बार फिर, सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिन्द."
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पोस्ट किया, "आप सभी को सन् २०२४ की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है कि यह वर्ष सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि लाये."
कांग्रेस के आधिकारिक 'X' हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, "जैसे हम 2024 का स्वागत करते हैं, आइए एक युवा, जीवंत भारत की आकांक्षाओं का भी स्वागत करें जो दुनिया में अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रहा है. हम अपने राष्ट्र की इस सफलता की कहानी में प्रत्येक हितधारक के साथ एकजुट हैं. हम आप सभी को एक धन्य और समृद्ध नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं!"
बीजेपी ने पोस्ट किया, "सभी को सुखी एवं समृद्ध नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!"
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पोस्ट कर लिखा, "देश व दुनिया भर में रहने वाले भारतीय भाई-बहनों एवं उनके परिवार को नववर्ष सन् 2024 की दिली मुबारकबाद. यह साल आप सब के लिए आत्म-सम्मान के साथ सुख, शान्ति, सुरक्षा व सफलता लेकर आए इसकी शुभकामनाएं, ताकि आर्थिक असमानता व अन्य गैर-बराबरी आदि से मुक्त लोगों का जीवन खुश-खुशहाल बने.
इस नववर्ष से सरकार केवल ’रोजगार की गारण्टी’ सुनिश्चित कर सच्ची देशभक्ति व राजधर्म का निर्वहन करे, क्योंकि बाकी सरकारी गारण्टियां संकीर्ण राष्ट्रवाद के छलावा की राजनीति ज्यादा साबित हुई है, जिस कारण लगभग 100 करोड़ लोगों का जीवन लगातार गरीब, पिछड़ा, मजलूम व मोहताज बना हुआ है."
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं सभी को साल 2024 की शुभकामनाएं देता हूं. 2024 प्रदेश, देश और दुनिया के लिए मंगलमय हो. भगवान राम त्रेतायुग में पैदा हुए और इस साल अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो रहे हैं इसलिए ये साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)