advertisement
भारत में कोविड के नए वेरिएंट- ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कोविड प्रोटोकॉल कड़े कर दिए हैं. इसी के मद्देनजर, अलग-अलग राज्यों में नए साल के सेलिब्रेशन पर भी अलग-अलग प्रतिबंध लगाए गए हैं. भारत में 30 दिसंबर तक, ओमिक्रॉन के 961 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 320 लोग डिस्चार्ज या रिकवर हो गए हैं.
जानिए किन राज्यों में क्या पाबंदियां लगाई गई हैं:
ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट लागू किया गया है. इससे पहले दिल्ली सरकार क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन लगा चुकी है.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को संक्रमण को काबू में करने का आदेश दिया है. DDMA ने आदेश दिया है कि दिल्ली NCT में नए साल पर किसी इवेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा.
सभी रेस्टोरेंट 50 फीसदी की क्षमता पर चलेंगे.
सिनेमा और मल्टीप्लेक्स को बंद कर दिया गया है.
दुकानों में नो मास्क/नो एंट्री पॉलिसी लागू की जाएगी.
दिल्ली के बाद, देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दूसरे सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं.
मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है.
BMC ने किसी भी तरह के इनडोर या आउटडोर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
महाराष्ट्र में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पब्लिक प्लेस में पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते.
रेस्टोरेंट, थियेटर्स और सिनेमाघरों को 50% की क्षमता पर चलना होगा.
पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध है.
ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. यूपी में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
5 जनवरी तक किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.
गोवा में नए साल पर बैन नहीं लगाया गया है, न ही किसी तरह का नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. हालांकि, किसी पार्टी या रेस्टोरेंट में जाने के लिए पूरी वैक्सीनेशन रिपोर्ट या कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है.
कर्नाटक में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से 7 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. कर्नाटक सरकार ने पब, रेस्टोरेंट और होटल में नए साल के सेलिब्रेशन पर रोक है. सरकार ने पब्लिक प्लेस में भी पार्टी पर रोक लगा दी है.
ओडिशा सरकार ने 2 जनवरी तक अतिरिक्त प्रतिबंध लागू किए हैं. होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, पार्क, कंवेंशन हॉल और दूसरी पब्लिक प्लेस मे रात के समय सेलिब्रेशन पर बैन रहेगा.
गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है.
केरल में रात के समय न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर प्रतिबंध लगाया गया है. पब, रेस्टोरेंट और बार 60% क्षमता के साथ चलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)