Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Year पर घूमने का है प्लान? जानिए कहां पड़ेगी कड़ाके की ठंड और कहां होगी बारिश

New Year पर घूमने का है प्लान? जानिए कहां पड़ेगी कड़ाके की ठंड और कहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को कहा कि अगले तीन-चार दिन तक उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत घना कोहरा होने की संभावना है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दी.&nbsp;</p></div>
i

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दी. 

(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार, 27 दिसंबर को कहा कि अगले तीन-चार दिन तक उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत घना कोहरा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने नए साल 2024 के पहले सप्ताह को लेकर मौसम की भविष्यवाणी जारी की है. भारत के उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की, छिटपुट बारिश भी होने की संभावना है.

नए साल में अगर आप अपने परिवार संग कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि देश के किस हिस्से में मौसम कैसा रहने वाला है?

उतर भारत में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस और बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और आंतरिक ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में 11-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, यह समान्य से 2-3 डिग्री उपर है.

बुधवार, 27 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे दिल्ली, पंजाब के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा के कई हिस्सों, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया.

दिल्ली के पालम और आयानगर इलाके में दृश्यता (विजिबिलिटी) 25 मीटर जबकि सफदरजंग के इलाके में यह 50 मीटर थी.

अन्य जगहों पर कैसा रहा कोहरा?

पंजाब के बठिंडा में दृश्यता शून्य थी, जबकि अमृतसर, लुधियाना, पटियाला में दृश्यता 25 मीटर थी. हरियाणा के हिसार, भिवानी और करनाल में दृश्यता गिरकर 25 मीटर हो गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा और बरेली में दृश्यता शून्य थी जबकि मेरठ में यह 50 मीटर थी. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई.

अगले तीन दिन तक सुबह के दौरान घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है 

IMD ने कहा, “उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है और अगले तीन दिन तक अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. गुरुवार की सुबह ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में; गुरुवार और शुक्रवार को सुबह के दौरान उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में; और गुरुवार तथा रविवार की सुबह असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.”

उतर पश्चिम भारत में छिटपुट बारिश की संभावना 

IMD ने यह भविष्यवाणी की है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ शनिवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.

विभाग ने कहा, “इसके प्रभाव और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण, रविवार से 2 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की, छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT