advertisement
जर्मनी में रह रहे एक शरणार्थी जोड़े ने ईकॉमर्स वेबसाइट ebay पर अपनी मासूम बच्ची को नीलाम करने का विज्ञापन डाला. और महज 40 दिन की मासूम बच्ची की नीलामी के लिए शुरुआती कीमत रखी गई 5000 यूरो. इस विज्ञापन के वायरल होते ही 30 मिनट के भीतर ebay ने इस पोस्ट को साइट से हटा लिया और अब पुलिस बच्ची के माता पिता से इस मामले में पूछताछ कर रही है.
अंग्रेजी अखबार डेलीमेल के मुताबिक, ईकॉमर्स वेबसाइट ebay पर एक 40 दिन की मासूम बच्ची मारिया की नीलामी के लिए विज्ञापन दिया गया. विज्ञापन के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा गयाः बिक्री के लिए 40 दिन की बच्ची मारिया.
ebay पर डाली गई ये पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई. करीब तीस मिनट बाद ebay ने इस एड को अपनी साइट से हटा लिया. बाद में मामला तूल पकड़ने पर मारिया के पिता ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मारिया के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस मारिया के पिता का स्मार्टफोन भी खंगाल रही है.
बच्ची का पिता हालही में दूसरे मुल्क से शरणार्थी के तौर पर जर्मनी आया है. पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि आखिर मारिया के माता-पिता ने यह विज्ञापन क्यों डाला. साथ ही पूछताछ पूरी होने तक के लिए मारिया को देखरेख के लिए एक संस्था को सौंप दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)