advertisement
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट में हुए हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को गुरुवार को नोटिस जारी करके छह सप्ताह में जवाब मांगा. वहीं हादसे में मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है. लखनऊ और रायबरेली के अस्पतालों में भर्ती कराए गए 11 और घायलों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर. के. सिंह ने हादसे की जांच कराने की घोषणा की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख, घायलों को 10-10 लाख और मामूली रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की.
वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच पूरी हो गई है. आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपनी रिपोर्ट पीएमओ के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंपी है. रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
बीएचयू कैंपस में बीते 23 सितंबर की रात छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले की जांच कई स्तर पर हो रही है, लेकिन इस मामले में पहली रिपोर्ट आई है.
छानबीन के बाद आयोग ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें बवाल से जुड़ी घटनाओं के लिए प्रथम दृष्टया विश्वविद्यालय प्रशासन को दोषी माना है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुत्री की पुत्री भी स्वतंत्रता सेनानी कोटे का लाभ पाने की हकदार है. कोर्ट ने आठ जून 2017 को जारी उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें याचिकाकर्ता को स्वतंत्रता सेनानी आश्रित न मानते हुए सहायक अध्यापक के लिए उसकी नियुक्ति पर विचार से इन्कार कर दिया गया था. कोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को छह सप्ताह में ईशा त्यागी केस के फैसले के तहत नियुक्ति पर नियमानुसार उचित आदेश पारित करने का निर्देश दिया है.
यूपी में मकान या ग्रुप हाउसिंग के लिए दाखिल नक्शे 30 दिन में पास होंगे. आवेदक के समय सीमा बढ़ाने की गुजारिश पर ही समय सीमा बढ़ाई जा सकती है. 30 दिन में विकास प्राधिकरण नक्शा पास नहीं करते हैं तो उसे पास माना जाएगा.
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को कथित रूप से फोन पर धमकाए जाने के मामले में आखिरकार समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपनी आवाज का नमूना देने को तैयार हो गए हैं. विवेचक ने अपनी रिपोर्ट सीजेएम कोर्ट को सौंप दी है.
आईपीएस अमिताभ का दावा है कि उन्हें 10 जुलाई, 2015 को मुलायम सिंह ने मोबाइल फोन पर धमकी दी गई थी. उन्होंने इसकी शिकायत हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)