Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: NGT का आदेश, 1 जनवरी से बैन हो जाएगी डिस्पोजेबल प्लास्टिक

दिल्ली: NGT का आदेश, 1 जनवरी से बैन हो जाएगी डिस्पोजेबल प्लास्टिक

NGT ने दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द पहले से जमा कूड़े-कचरे को निपटाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है.

द क्विंट
भारत
Updated:
1 जनवरी से डिस्पोजेबल प्लास्टिक बैन (प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)
i
1 जनवरी से डिस्पोजेबल प्लास्टिक बैन (प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)
null

advertisement

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में डिस्पोजेबल प्लास्टिक को बैन कर दिया है. यह आदेश 1 जनवरी 2017 से लागू हो जाएगा.

एनजीटी ने एमसीडी, डीडीए और इस तरह के दूसरे संस्थानों को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द दिल्ली में पहले से जमा कूड़े-कचरे को खत्म करने के लिए कदम उठाएं.

एनजीटी के आदेश में यह भी कहा गया कि अगर सब्जी विक्रेता और बूचड़खाना की तरफ से सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेंका गया तो उन पर 10,000 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.

जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने ओखला के वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को बंद करने से मना कर दिया. साथ ही ओखला समेत दो अन्य प्लांट गाजीपुर और भालस्वा को इकोफ्रेंडली ऑपरेशन के लिए निर्देश जारी किए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)

प्लांट के निरीक्षण के लिए समिति

पीठ ने एक निरीक्षण समिति भी तैयार की है. इसमें सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड और दिल्ली पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य, आईआईटी दिल्ली के एक प्रोफेसर समेत पर्यावरण और वन मंत्रालय के एक सीनियर वैज्ञानिक होंगे. ये समिति 6 हफ्तों में अपनी रिपोर्ट जमा करेगी और दो महीने में एक बार प्लांट में निरीक्षण और विजिट करेगी.

ये आदेश सुखदेव विहार रेजिडेंट्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के दौरान आए हैं. इस याचिका में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को बंद करने की मांग की गई थी और कहा गया था कि ये प्लांट अवैध मास बर्निंग टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वायु प्रदूषण होता है.

इंपुट- भाषा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Dec 2016,08:15 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT