advertisement
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी फॉक्सवैगन पर 500 करोड़ का जुर्माना लगाया है. फॉक्सवैगन पर आरोप है कि उसने भारत में बिकने वाली डीजल कारों में चीट डिवाइस लगाया है. इससे गाड़ियों से निकलने वाले धुएं का स्तर छुप जाता है और पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है.
गुरुवार को एनजीटी ने फॉक्सवैगन की गाड़ियों पर बैन लगाने की याचिका पर सुनवाई करने के दौरान कंपनी पर यह जुर्माना ठोका.
चीट डिवाइस एक उपकरण है, जो कार की तकनीक में छेड़छाड़ कर उसकी परफॉर्मेंस में बदलाव करता है. ऐसा कहा जा रहा है कि फॉक्सवैगन ने भी अपनी कारों में इसी उपकरण का इस्तेमाल मानकों पर खरा उतरने के लिए किया है.
एनजीटी ने 16 नवंबर 2018 को कहा था कि फॉक्सवैगन ने देश में डीजल कारों से निकलने वाले धुएं का स्तर छिपाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया है. इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है.
एनजीटी ने उस वक्त कंपनी को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास 100 करोड़ रुपये की अंतरिम राशि जमा कराने का भी आदेश दिया था.
भारत में बिकने वाली गाड़ियों में फॉक्सवैगन की गाड़ियों का बहुत बड़ा हिस्सा है. भारत में बिकने वाली फॉक्सवैगन गाड़ियों की भी बड़ी रेंज है. फॉक्सवैगन की पोलो, वेंटो, पस्सा, टिगुआं, एमिओ गाड़ियां सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)