Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंबानी धमकी केस:NIA ने जब्त की मर्सिडीज,स्कॉर्पियो वाली नंबर प्लेट

अंबानी धमकी केस:NIA ने जब्त की मर्सिडीज,स्कॉर्पियो वाली नंबर प्लेट

‘’एंटीलिया के पास खड़ी स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट उस कार से मिला जिसे सचिन वझे चलाते थे’’

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोट से भरा वाहन
i
मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोट से भरा वाहन
(Photo: Accessed by The Quint)

advertisement

मुंबई में उद्योगपति मुंकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से लदी एसयूवी की बरामदगी के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक मर्सिडीज कार को जब्त किया है. एनआईए के मुताबिक, निलंबित और इस मामले में 13 मार्च को गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वझे इस मर्सिडीज कार को चलाते थे.

एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया, ‘’एनआईए ने काले रंग की मर्सिडीज-बेंज कार को सीज किया है. इस बरामदगी में, जो स्कॉर्पियो (एसयूवी) पर नंबर प्लेट थी, उसको बरामद किया है, 5 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है, एक नोट गिनने वाली मशीन बरामद की है, कुछ कपड़े बरामद किए हैं.’’ 

मर्सिडीज कार को लेकर उन्होंने कहा, ''यह गाड़ी सचिन वझे चलाते थे, किसकी गाड़ी है अभी इसके बारे में जांच चल रही है.''

जो नंबर प्लेट बरामद हुई है, उसे मीडिया रिपोर्ट्स में अंबानी के घर के पास खड़ी मिली एसयूवी की असली नंबर प्लेट बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि एनआईए की एक टीम मुंबई क्राइम ब्रांच के सीआईयू कार्यालय में सर्च करने गई थी. एनआईए ने सचिन वझे के केबिन में सर्च ऑपरेशन किया, जहां से मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड और कुछ डॉक्युमेंट जब्त किए गए हैं.

मामले को लेकर एनआईए ने बताया है,

  • ''सीसीटीवी फुटेज में सचिन वझे को अपने सिर को बड़े रूमाल से ढंकते हुए देखा जा सकता है ताकि कोई उसे पहचान न सके. अपनी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे को छुपाने के लिए उसने बड़े साइज का कुर्ता-पजामा पहना था ना कि पीपीई.''
  • ''सचिन वझे के केबिन से हुई रेड में एक लैपटॉप जब्त किया गया था, लेकिन उसका सारा डाटा पहले ही डिलीट कर दिया गया था. उससे उसके फोन के लिए पूछा गया तो उसने बताया कि उसने उसे कहीं छोड़ दिया है, लेकिन असल में उसने जानबूझकर फोन फेंका है.''
एनआईए ने मुंबई पुलिस के सात लोगों से पूछताछ की है. इसमें सीआईयू यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक रियाजुद्दीन काजी भी शामिल हैं.

अंबानी के घर (एंटीलिया) के पास विस्फोटक से लदी एसयूवी बरामद होने के दो दिन बाद 27 फरवरी को काजी ने ठाणे जिले के साकेत इलाके में रहने वाले वझे की हाउसिंग सोसायटी के सीसीटीवी की फुटेज ली थी.

इस वीडियो (डीवीआर) का जिक्र बरामद सामान की सूची में नहीं था और जांच एजेंसी को संदेह है कि यह फुटेज साक्ष्य को नष्ट करने के लिए लिया गया था जिससे वझे मामले में फंस सकते थे.

मामले में व्यावसायी मनसुख हिरन की पत्नी का आरोप है कि एसयूवी का कुछ समय तक वझे ने इस्तेमाल किया था. हिरन ने दावा किया था कि स्कॉर्पियो उनके पास से चोरी हुई थी. हिरन की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Mar 2021,07:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT