advertisement
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भूपतिनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पर हमले के बाद सियासत गरमाई हुई है. भूपतिनगर ब्लास्ट मामले में अपनी कार्रवाई में किसी भी दुर्भावना से इनकार करते हुए NIA ने पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
बता दें कि शनिवार, 6 अप्रैल को भूपतिनगर के नरुआबिला गांव में छापेमारी के दौरान अनियंत्रित भीड़ ने NIA की टीम पर हमला किया था. जिसमें 1 अधिकारी घायल हुए थे. वहीं भीड़ ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी.
रविवार, 7 अप्रैल को जारी एक बयान में NIA ने कहा, "राष्ट्रीय जांच एजेंसी पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर इलाके में अपने हालिया कार्रवाई में किसी भी तरह की दुर्भावना से इनकार करते हुए रविवार को अपने खिलाफ लगाए गए गैरकानूनी कार्यों के आरोपों को नकारती है और पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए खारिज करती है."
NIA ने दोहराया है कि 2022 भूपतिनगर ब्लास्ट मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को जब उसकी टीम छापेमारी के लिए नरूआबिला गांव पहुंची थी, तब अनियंत्रित भीड़ ने हमला कर दिया. एजेंसी ने कहा, "हमला पूरी तरह से अकारण और अनावश्यक था और NIA को उसके कानूनी कर्तव्यों को पूरा करने से रोकने का प्रयास था."
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NIA की कार्रवाई पर सवाल उठाया था. ममता ने कहा, "उन्होंने आधी रात को छापा क्यों मारा? क्या उनके पास पुलिस की अनुमति थी?" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "स्थानीय लोगों ने उसी तरह से प्रतिक्रिया दी जिस तरह से किसी अन्य अजनबी के आधी रात को जाने पर देते हैं."
वहीं हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कभी ED, NIA, CBI पर अटैक होता है. हम इसकी निंदा करते हैं. गुंडे सरकार की मदद से हमले करते हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "अगर एजेंसी से दिक्कत है तो कोर्ट में जाना चाहिए. पुलिस को जांच टीम को सुरक्षा देनी चाहिए."
वहीं भूपतिनगर में NIA टीम हमले के बाद गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक के परिवार ने अधिकारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है.
IANS द्वारा संपर्क किए जाने पर, कोंटाई के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी, दिबाकर दास ने FIR की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शनिवार रात गिरफ्तार किए गए दो तृणमूल कांग्रेस नेताओं में से एक के परिवार के सदस्यों ने NIA अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई है.
अब भूपतिनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने दो समानांतर जांच शुरू की है. पहली NIA द्वारा उनके अधिकारियों पर हमले की घटना पर दर्ज की गई शिकायत पर आधारित है और दूसरी कथित छेड़छाड़ की शिकायत के आधार पर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ है. हालांकि, हमले के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
दिसंबर 2022 में पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर के नरुआबिला गांव में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी. राज्य पुलिस ने शुरुआत में विस्फोट में मारे गए तीन लोगों के खिलाफ 3 दिसंबर 2022 को FIR दर्ज की थी लेकिन FIR में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रावधान नहीं जोड़े थे.
NIA ने शनिवार, 6 अप्रैल को इस मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ता मनोब्रत जना और बलाई चरण मेइती को गिरफ्तार किया है. NIA ने अपनी जांच में पाया था कि दोनों लोगों ने कच्चे बम बनाने की साजिश में सक्रिय रूप से भाग लिया था और इसके लिए समर्थन भी दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)