Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु: भारत पर आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे संगठन का भंडाफोड़

तमिलनाडु: भारत पर आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे संगठन का भंडाफोड़

तीन युवकों  पर भारत में आतंकी हमला करने के लिए साजिश रचने और फंड इकट्ठा करने का आरोप है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
तमिलनाडु में आतंकी समूह का भंडाफोड़
i
तमिलनाडु में आतंकी समूह का भंडाफोड़
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो: फेसबुक)

advertisement

एनआईए ने तमिलनाडु में एक ऐसे आतंकी संगठन का भंडाफोड़ किया है जो देश में आतंकी हमलों की प्लानिंग कर रहा था. संगठन का उद्देश्य भारत में इस्लामिक रूल लागू करने का था. संगठन पर कार्रवाई के दौरान एनआईए ने तीन आरोपियों के चेन्नई और नागापट्टिनम स्थित घरों पर दबिश भी दी है.

एनआईए के मुताबिक,

<b>चेन्नई के रहने वाले सैय्यद मोहम्मद बुखारी, नागापट्टिनम के हसन अली युनुसमारिकर और मोहम्मद युसुफुद्दीन हरिश मोहम्मद ने भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंड इकट्ठा किया था. उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी. उनका उद्देश्य भारत में मुस्लिम शासन लागू करने का था.</b>
एनआईए

एनआईए की एफआईआर में कहा गया है कि इन लोगों ने अनसारुल्ला नाम का समूह बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध की साजिश की और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी. एनआई ने इन लोगों के खिलाफ 9 जुलाई को यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act ) और आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था.

इसके बाद तीनों के घर की तलाशी भी ली गई. तीनों आरोपियों से फिलहाल एनआईए पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है आगे इनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

एनआईए के मुताबिक, घर की तलाशी में 9 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, सात मेमरी कार्ड, पांच हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, दो टेबलेट्स और तीन सीडी/डीवीडी जब्त की गई हैं. वहीं कुछ दस्तावेजों के भी बरामद होने की बात कही जा रही है.

पढ़ें ये भी: तमिलनाडु: त्रिची में साइन बोर्ड पर लिखी हिंदी पर पोती गई कालिख

सोर्स: टाइम्स ऑफ इंडिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT