कश्मीर में कई अलगाववादी नेताओं के घर NIA की रेड

पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर में कई अलगाववादी नेताओं के घर छापेमारी कर रही है. 

स्मिता चंद
भारत
Updated:
(फोटो: पीटीआई)
i
(फोटो: पीटीआई)
null

advertisement

पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर में कई अलगाववादी नेताओं के घर और दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है. शनिवार को भी कई नेताओं के घर रेड पड़ी थी, जो रविवार को भी जारी है. पाकिस्तान से फंडिंग मिलने की बात सामने आने के बाद एनआईए ने छापेमारी की.

रेड में हिजुबल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के लेटरहेड्स, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 2.5 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया है. एनआईए ने श्रीनगर के तीन और जम्मू के दो ठिकानों पर छापेमारी की. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गिलानी के करीबी अयाज के घर रेड

सूत्रों के मुताबिक अयाज अकबर के घर छापा मारा गया है. अयाज अकबर हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के करीबी माने जाते हैं. जिन हुर्रियत नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं. छापेमारी के दौरान मिले बैंक खातों को सील कर दिया गया है. संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

हाल ही में नईम खान को एक एक स्टिंग ऑपरेशन में कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पाक के आतंकी संगठनों से पैसा लेने की बात कबूलते दिखाया गया था. माना जा रहा है कि अलगाववादियों को हवाला के जरिए ही घाटी में अशांति और तनाव फैलाने के लिए फंडिंग की जाती है.

एनआईए ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा में अलगाववादियों के फाइनेंसरों के करीब 26 कारोबारी ठिकानों पर छापा मारा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2017,01:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT