advertisement
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में अलगाववादी नेता सईद आगा हसन के घर पर रेड मारी. जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर एनआईए ने हसन के घर पर छापेमारी कर तलाशी ली.
बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों और आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है.
एनआईए ने बुधवार को कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कयूम से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की. घाटी में वकीलों ने कयूम के नई दिल्ली से लौटने तक अदालतों का बहिष्कार करने का फैसला किया है
घाटी में अशांति फैलाने के मामले में NIA ने हाल ही में कश्मीर घाटी में 22 ठिकानों और दिल्ली समेत गुड़गांव के 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी. NIA ने प्रारंभिक जांच के बाद FIR दर्ज कर घाटी के कई अलगाववादी नेताओं और उनके समर्थकों के साथ-साथ हवाला डीलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
NIA ने इस मामले में अलगाववादी नेताओं से भी पूछताछ कर चुकी है. NIA को पूछताछ में कुछ ऐसी जानकारियां हासिल हुई थी, जिनसे पता चला था कि घाटी में अशांति फैलाने के लिए टेरर फंडिंग का इस्तेमाल होता है. जांच में कई कारोबारियों के भी शामिल होने की बात सामने आई थी. NIA ने अपनी FIR में लिखा है कि पाकिस्तान से घाटी में अशांति फैलाने में इस्तेमाल होने वाला पैसा हवाला कारोबारियों के जरिए अलगावादी नेताओं तक पहुंचाता है.
तीन अलगाववादी नेताओं में सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक ने ऐलान किया है कि वे 9 सितंबर को नई दिल्ली में एनआईए के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)