Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NIA ने ब्लड टेस्ट को समझा कुछ और, पद्मश्री डॉ. कॉल को भेजा समन

NIA ने ब्लड टेस्ट को समझा कुछ और, पद्मश्री डॉ. कॉल को भेजा समन

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर डॉ कौल ने कहा कि ‘वक्त बताएगा कि फैसला सही या गलत’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आर्टिकल 370 हटाए जाने की आलोचना पर NIA ने किया डॉ कॉल को समन
i
आर्टिकल 370 हटाए जाने की आलोचना पर NIA ने किया डॉ कॉल को समन
(फोटो: फेसबुक/उपेंद्र कौल)

advertisement

दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल के चेयरमैन और मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उपेंद्र कौल को एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया था. डॉ कौल पर शक था कि वो अलगाववादी नेता यासीन मलिक के करीबी हैं लेकिन डॉ. कौल ने ये साफ किया है कि उनका यासीन मलिक के साथ रिश्ता महज एक डॉक्टर और मरीज का है. इससे पहले द क्विंट से बात करते हुए एनआईए ने इस बात की पुष्टि की थी कि डॉ. कौल से टेरर फंडिंग मामले में पूछताछ की जा रही है.

द क्विंट ने जब डॉ. कौल से यासीन मलिक के साथ करीबी रिश्ता रखने पर सवाल किया तो डॉ. कौल ने बताया कि भारत सरकार साल 1996-97 के दौरान यासीन मलिक को लेकर उनके पास इलाज के लिए लाई थी. कौल के मुताबिक एक डॉक्टर और मरीज के बीच ‘अच्छे रिश्ते’ होने चाहिए.

डॉ. कौल ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर कोई अपराधी इलाज के लिए आता है तो उसे थप्पड़ नहीं मारा जाता या उससे ये नहीं पूछा जाता कि तुमने ऐसा क्यों किया? डॉ. कौल ने इस बात पर भी जोर दिया कि वो बस अपना काम कर रहे थे और उन्होंने 'यासीन मलिक को गले नहीं लगाया.'

ब्लड टेस्ट पर कन्फ्यूजन

डॉ. कौल ने बताया कि एनआईए को उनके और यासीन मलिक के बीच टेक्स्ट मैसेज पर हुई बातचीत में INR (ब्लड टेस्ट) के जिक्र को लेकर भी कन्फ्यूजन थी. डॉ. कौल ने बताया INR एक मेडिकल टर्म है जिसका मतलब इंटरनेशनल नॉर्मलाइज्ड रेश्यो होता है.

कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए डॉ कौल ने बताया कि देश धारा 370 के हटाए जाने का समर्थन कर रहा है लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि ये फैसला सही है या नहीं. साथ ही ये भी कहा कि एनआईए को जिस पर शक होता है वो उस शख्स को समन जारी कर बुलाता ही है.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा एक अज्ञात नोटिस

डॉ. कौल के गिरफ्तार होने की खबर के बाद एनआईए का एक अज्ञात नोटिस सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस नोटिस में डॉ. कौल को बताया जा रहा है कि ‘‘एनआईए जिस केस की जांच कर रही है इसके बारे में आपको पता था.’’

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता, डॉ. समीर कौल को भी NIA ने इस महीने की शुरुआत में अनौपचारिक बातचीत के लिए बुलाया था.

कौल ने आर्टिकल 370 पर क्या कहा था?

पद्मश्री से सम्मानित डॉ. कौल हाल ही में NDTV के एक टॉक शो में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाने की आलोचना की थी. घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन का जिक्र करते हुए, डॉ. कौल ने कहा कि 1990 में जो हुआ वो 'बुरा' था और इसमें उनके बहुत से रिश्तेदारों को वहां भगा दिया गया है.

फिर, कश्मीर के मौजूदा हालातों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने पूछा, 'क्या ये बदला है? 1992 में क्या हुआ था, क्या अब हम कश्मीरी मुस्लिमों से बदला ले रहे हैं या कश्मीरियों से?'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT