advertisement
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की हर गाइडलाइन में आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह होती है. लेकिन अब इस ऐप को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि उनके पास ये जानकारी नहीं है कि आरोग्य सेतु ऐप को किसने बनाया है. अब इस मामले को लेकर केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स, नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर, नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन और पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर्स (CPIOs)को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
केंद्रीय सूचना आयोग ने इन सभी मंत्रालयों और विभागों से नोटिस जारी कर ये पूछा है कि जिस आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं, उस ऐप को लेकर आरटीआई में पूछे गए सवाल का साफ जवाब क्यों नहीं दिया गया.
बता दें कि आरोग्य सेतु की ऐप में बताया गया है कि इसे आईटी मिनिस्ट्री और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर ( NIC ) ने मिलकर तैयार किया है.
सूचना आयुक्त एन सरण ने पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर्स और एनआईसी से कहा है कि वो लिखित में इसका जवाब दें कि अगर उन्हें नहीं पता है कि आरोग्य सेतु ऐप को किसने बनाया है तो इसकी वेबसाइट पर gov.in कैसे लगाया गया है.
इसके अलावा सीआईसी ने सूचना अधिकारियों को ये भी कहा है कि वो सूचना देने से इनकार नहीं कर सकते हैं. यानी अब आरटीआई डालने वाले को उन्हें बताना होगा कि आरोग्य सेतु ऐप को किसने डेवलप किया है. जब आरटीआई के जवाब में मंत्रालय की तरफ से ये जवाब मिला कि उन्हें आरोग्य सेतु के डेवलपर्स के बारे में कुछ नहीं पता तो आरटीआई कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत सूचना आयुक्त को दी थी. जिसके बाद अब सभी संबंधित विभागों को ये नोटिस जारी किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)