advertisement
ग्रेटर नोएडा में 12वीं क्लास के छात्र की मौत में कथित तौर पर नाइजीरियन छात्रों का हाथ सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. सोमवार शाम को भीड़ ने कुछ नाइजीरियन छात्रों पर हमला कर दिया. छात्र के परिवारवालों का आरोप है कि नाइजीरियाई छात्रों ने मनीष को ड्रग्स का ओवरडोज़ दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
इस घटना के संज्ञान में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा
पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अब इस मामले पर कैबिनेट मंत्री और पार्टी के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नाइजीरियाई छात्रों पर हमला बेहद गंभीर मामला है. इसमें पूरी जांच कराई जाएगी. जल्द ही इस मामले की पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को उपलब्ध करवाई जाएगी.
इससे पहले छात्र मनीष खारी की मौत को लेकर सोमवार शाम ग्रेटर नोएडा के परीचौक पर कैंडल मार्च निकालने के दौरान लोग उग्र हो गए. गुस्साए लोगों ने वहां से गुजर रहे तीन नाइजीरियन युवकों को जमकर पीटा उनकी कार पर भी हमला किया. घायलों को पुलिस ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)