Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nilam Sanjeep हॉकी का स्टार खिलाड़ी,कच्चा मकान,न बिजली न पानी,ऐसी है जिंदगी-फोटो

Nilam Sanjeep हॉकी का स्टार खिलाड़ी,कच्चा मकान,न बिजली न पानी,ऐसी है जिंदगी-फोटो

नीलम संजीप सेस का परिवार करता है सब्जी की खेती और दिहाड़ी मजदूरी.

सुजीत कुमार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIH Hockey World Cup 2023&nbsp;नीलम संजीप सेस भारतिय टीम का प्रतिनिधित्व करेगें.</p></div>
i

FIH Hockey World Cup 2023 नीलम संजीप सेस भारतिय टीम का प्रतिनिधित्व करेगें.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ के छोटे से गांव से आने वाले हॉकी के स्टार खिलाड़ी नीलम संजीप सेस (Nilam Sanjeep Xess) जो आज भी गरीबी में ही अपने परिवार के साथ जी रहे हैं. नीलम सालों से मिट्टी और फूस के घर में ही रहते हैं. नीलम संजीप को होने वाले एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 (FIH Hockey World Cup 2023) भुवनेश्वर-राउरकेला हॉकी मैचों में भारतीय टीम के लिए खेलना है. जिला सुंदरगढ़ प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है. यहां के खिलाड़ियों ने अपने करियर में काफी ऊंचाइयां हासिल की हैं. पर यहां से आने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों की पारिवारिक स्थिति मजबूत नहीं होती. और कई मुश्किलों के बाद ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच पाते हैं.

हॉकी के मैचों में डिफेंड करने वाले स्टार डिफेंडर नीलम संजीप सेस कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं. ना तो अच्छा घर है और ना ही पानी का कनेक्शन और ना ही गैस के सिलेंडर और चूल्हा.

(फोटो: PTI)

नीलम के पिता बिपिन सेस अपने बेटे के खेल से काफी खूश हैं. नीलम ने विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी लंबा सफर तय किया है. उनका कहना है कि उनके पास फूस के घर में रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

(फोटो: PTI)

नीलम के घर में मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी रखने के लिए भी जगह नहीं है. नीलम के सारे सर्टिफिकेट फर्श पर बिखरे पड़े हैं.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हॉकी खिलाड़ी नीलम संजीप सेस की माता जीरा सेस.

(फोटो: PTI)

हॉकी खिलाड़ी नीलम संजीप सेस की माता और पिता उनके बेटे के जीते हुए मैडल के साथ तस्वीरें लेते हुए.

(फोटो: PTI)

हॉकी खिलाड़ी नीलम संजीप सेस की मां ने नीलम की जीती हुई ट्राफियां दिखाईं. नीलम 2016 में एशिया कप में पहले ही भारतीय अंडर-18 टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.

(फोटो: PTI)

हॉकी खिलाड़ी नीलम संजीप के परिवार के सदस्य. नीलम का परिवार सब्जी की खेती करता है और दिहाड़ी मजदूरी भी करके जीवन चलाता है.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT