अब इन 9 रेलवे स्टेशनों पर भी आपको मिलेगा फ्री Wi-Fi

फ्री वाई-फाई पाने वालों में पुणे, भुवनेश्वर और रांची का नाम भी शामिल.

द क्विंट
भारत
Updated:
फ्री वाई-फाई पाने वालों में पुणे, भुवनेश्वर और रांची का नाम भी शामिल (फोटोः Indian Railway)
i
फ्री वाई-फाई पाने वालों में पुणे, भुवनेश्वर और रांची का नाम भी शामिल (फोटोः Indian Railway)
null

advertisement

अगर आप भारतीय रेल में यात्रा करते हैं, तो ये खुशखबरी आपके लिए है. भारतीय रेल अब अपने यात्रियों के लिए 9 नए रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा देने जा रही है.

भारतीय रेल की टेलीकॉम इकाई रेलटेल के साथ मिलकर मशहूर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने 9 और स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही इस अभियान में 10 स्टेशन लिए जा चुके हैं.

जयपुर, उज्जैन और इलाहाबाद को भी मिलेगा लाभ

गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल में मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत की थी. नए स्टेशनों में पुणे, भुवनेश्वर और रांची भी शामिल हैं. रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रविवार को भुवनेश्वर में आधिकारिक तौर पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी. इसके बाद अगले हफ्ते यह सुविधा जयपुर, उज्जैन और इलाहाबाद में शुरू होगी.

रेल मंत्री करेंगे शुभारंभ

इस सुविधा का शुभारंभ रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इन सभी शहरों के साथ ही भोपाल, रायपुर, विजयवाड़ा, काचेगुड़ा (हैदराबाद), एर्णाकुलम जंक्शन और विशाखापत्तनम पर भी यह सुविधा शुरू होगी.

रेलटेल और गूगल की 100 स्टेशनों को वाई-फाई युक्त बनाने की योजना है. इस परियोजना के तहत कुल 400 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जानी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Apr 2016,05:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT