advertisement
पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी अपना लुक बदलकर लंदन में रह रहा है. अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भारत का भगोड़ा नीरव मोदी अपना लुक बदलकर लंदन में रह रहा है. रिपोर्ट में लिखा है कि नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 8 मिलियन डॉलर के अपार्टमेंट में रहता है.
अखबार के पत्रकार ने कथित तौर पर नीरव मोदी को लंदन की व्यस्त सड़क पर घूमते हुए पाया. यहां पत्रकार ने नीरव मोदी से सवाल करने की कोशिश की, लेकिन वह सवालों से बचता रहा.
बता दें, नीरव मोदी पिछले साल पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद देश छोड़कर भाग गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी सेंट्रल लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में थ्री बेडरूम फ्लैट में रहता है. टेलीग्राफ के मुताबिक, इस प्रापर्टी का किराया कम से कम 17,000 डॉलर प्रति महीना होगा.
जब द टेलीग्राफ ने नीरव मोदी से उसके ऑफिस के पास ही रास्ते में संपर्क किया, तो नीरव मोदी बदले लुक में नजर आया. अब उसने मूंछें बढ़ा रखी थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी से जब रिपोर्टर ने सवाल किए तो उसने बार-बार "नो कमेंट्स" कहकर सवालों से पल्ला झाड़ लिया.
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र किनारे बने बंगले को शुक्रवार दोपहर प्रशासन ने डाइनामाइट लगाकर उड़ा दिया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि किहिम बीच के पास 33,000 वर्गफुट के बंगले के बाहर और भीतर 100 से ज्यादा डायनामाइट छड़ों को लगाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच पहला विस्फोट सुबह 11.15 बजे किया गया.
अलीबाग का बंगला 2009-2010 में बना था. 33,000 वर्ग फुट में बने इस बंगले में कई बेडरूम थे. इसकी सुरक्षा के लिए कटीले तार की बाड़ लगाई गई थी और इसमें बड़ा गेट था. यहां नियमित तौर पर पार्टियां आयोजित होती रहती थीं.
भगोड़ा नीरव मोदी 14,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)