Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB घोटाला: नीरव मोदी की कंपनी का CFO विपुल अंबानी गिरफ्तार

PNB घोटाला: नीरव मोदी की कंपनी का CFO विपुल अंबानी गिरफ्तार

सीबीआई ने नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सीबीआई ने नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है
i
सीबीआई ने नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

सीबीआई ने लगभग 11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. खबरों में कहा गया है कि नीरव मोदी ग्रुप के तीन और मेहुल चोकसी ग्रुप के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस बीच, नीरव मोदी के वकील ने कहा है कि लगभग 11,400 करोड़ घोटाले की जांच का हश्र 2जी स्पेक्ट्रम और बोफोर्स घोटाले जैसा होगा. यह केस भी 2जी और बोफोर्स मामले की तरह खत्म हो जाएगा.

नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि जांच एजेंसियां मीडिया में हंगामा मचा रही हैं, लेकिन उनके लिए इस मामले में कुछ भी साबित करना असंभव होगा. यह केस भी 2जी और बोफोर्स मामले की तरह खत्म हो जाएगा. मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि नीरव मोदी को दोषी साबित नहीं किया जा सकेगा. नीरव मोदी के इस बयान के बाद पीएनबी स्कैम की जांच को लेकर बहस तेज हो गई है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दो वकीलों ने याचिका दायर कर इसकी एसआईटी जांच की मांग की थी.

इस बी, पीएनबी महाघोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी ने इस मामले पर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजमेंट को एक चिट्ठी लिख कर कहा कि बैंक ने मामले को सार्वजनिक करके बकाया राशि वसूलने के सारे रास्ते बंद कर लिए हैं. साथ ही उसने दावा किया कि पीएनबी जितनी बकाया रकम बता रहा है, वो राशि इससे बहुत कम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएनबी घोटाले की रकम के बारे में अलग-अलग दावे

बहरहाल, इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई हैं और अभी तक केवल 5000 करोड़ रुपये के एलओयू ही सामने आए हैं. घोटाले की राशि के बारे में अलग-अलग दावे हैं. पंजाब नेशनल बैंक ने इसे 11000 करोड़ रुपये और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे 20000 करोड़ रुपये का करार दिया है.

इस बीच, सोमवार को नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी से पूछताछ की गई थी. इससे नीरव मोदी के और कारोबारी राज खुल सकते हैं. इस पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि घोटाले की रकम कहां पहुंचती है. पीएनबी के कुछ अधिकारियों से पता चलेगा कि आखिर कितने का घोटला हुआ. सोमवार को पीएनबी स्कैम के सिलसिले में 34 जगहों पर छापेमारी की गई थी. सीएफओ विपुल अंबानी से पांच घंटे पूछताछ हुई थी.

ये भी पढ़ें- PNB घोटालाःगीतांजलि और PNB के 30 कर्मचारियों से CBI की पूछताछ जारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Feb 2018,05:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT