advertisement
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पीएनबी घोटाले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ पर सीधा हमला किया है. सिन्हा ने कई ट्ववीट के जरिए कहा पीएमओ वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर लोगों की मौजूदगी को लेकर बहुत चौकस रहता है, फिर नीरव मोदी के मामले में क्यों सोता रहा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम पर पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर सवाल खड़े किए हैं.
बीजेपी सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पीएमओ उन्हें पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने से रोका सकता है तो फिर उसने घोटाले के आरोपी को हरी झंडी कैसे दी? क्या जानबूझकर पीएमओ नीरव के कुंडली पर आसन मारकर सोया रहा? शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं...
बीते साल 14 अक्टूबर को पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे. उस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री और यूनिवर्सिटी के कुलपति और कुलसचिव को ही बैठने की इजाजत थी. इनके अलावा किसी अन्य को इजाजत नहीं दी गई थी.
शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ समय-समय पर मुखर होते रहे हैं. इस बार उन्होंने नीरव मोदी मामले को लेकर पीएमओ को घेरा है. हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के करीब 11,300 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप है.
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)