मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AAP को गाली देकर क्या निर्भया के दोषियों को जल्द सजा होगी:केजरीवाल

AAP को गाली देकर क्या निर्भया के दोषियों को जल्द सजा होगी:केजरीवाल

स्मृति ईरानी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
स्मृति ईरानी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार
i
स्मृति ईरानी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार
(फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्भया गैंगरेप के दोषियों को सजा में देरी के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि ऐसे गंभीर मुद्दों पर राजनीति होते देख उन्हें दुख होता है.

केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार ठहराना गलत है. उन्होंने पूछा कि AAP को गाली देकर क्या निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी हो जाएगी?

‘तीन दिन पहले प्रकाश जावड़ेकर का बयान सुना था, उन्होंने कहा था कि AAP की वजह से देरी हुई. आज स्मृति ईरानी जी का बयान सुना, उन्होंने कहा कि AAP के कारण देरी हुई. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इस तरह से आम आदमी पार्टी को गाली देकर निर्भया के दोषियों को जल्दी फांसी मिल जाएगी? वो आम आदमी पार्टी को गाली देते रहेंगे, हम बीजेपी को गाली देते रहेंगे. इससे तो कुछ नहीं होगा.’
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

वीडियो मैसेज में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निर्भया के दोषियों की फांसी टलने से सभी को दुख है और हर कोई चाहता है कि उन्हें जल्द फांसी पर लटकाया जाए.

केजरीवाल ने कहा कि समय की मांग है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, सब मिलकर ये सुनिश्चित करें कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. उन्होंने कहा, 'ये हमारा देश, समाज, देश की महिलाओं और निर्भया के माता-पिता के प्रति हमारा कर्तव्य बनता है कि इस समय साथ मिलकर काम करें.'

मैं इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ काम करना चाहता हूं, सभी सरकारों के साथ काम करना चागता हूं. जो भी हमसे बन पड़ेगा, हम करेंगे. मैं केंद्र सरकार या किसी सरकार को दोष नहीं देता. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. ये समय राजनीति करने का नहीं है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

वहीं, एक ट्वीट में दिल्ली के सीएम ने कहा, 'ऐसे मामलों पर राजनीति होते देखने से मुझे दुख होता है. क्या हमें साथ में ये नहीं सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी हो? क्या हमें साथ में ऐसा सिस्टम नहीं बनाना चाहिए जिसमें ऐसे जानवरों को 6 महीने के अंदर सजा हो? प्लीज इसपर राजनीति मत करिए. चलिए साथ मिलकर महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर बनाते हैं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्मृति ईरानी ने देरी के लिए AAP पर डाली जिम्मेदारी

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गैंगरेप के दोषियों को सजा में देरी के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था.

‘निर्भया से जघन्य अपराध करने वाले नाबालिग आरोपी की रिहाई पर आम आदमी पार्टी ने 10 हजार रुपये और सिलाई मशीन क्यों दी? क्या कारण है कि निर्भया और उसकी मां को न्याय से वंचित रखा गया? क्या कारण है AAP के वकील ने कोर्ट में कहा था कि वर्तमान में रेपिस्ट को फांसी देने में देरी होगी?’
स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

1 फरवरी को होगी फांसी

निर्भया के दोषी मुकेश कुमार की दया याचिका राष्ट्रपति से खारिज होने के बाद, दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने नया डेथ वॉरेंट जारी किया है. चारों दोषियों को 1 फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Jan 2020,08:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT