advertisement
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट से जुड़ी याचिका पर आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि 2012 दिल्ली गैंगरेप केस के दोषियों को एक नया नोटिस जारी करें, जिससे अगर वो दया याचिका दाखिल करना चाहते हैं तो कर सकें. कोर्ट ने कहा है कि डेथ वारंट जारी करने के मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी.
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि दया याचिका के लंबित होने से या फिर दोषियों के दया याचिका दाखिल करने की संभावना कोर्ट को डेथ वॉरंट जारी करने से नहीं रोकती है.
इसके पहले 13 दिसंबर को डेथ वारंट से जुड़ी याचिका पर पटियाला कोर्ट में सुनवाई हुई थी. तब न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ जब तक पुनर्विचार याचिका लंबित है तब तक हमें इंतजार करना होगा.’ अब सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषियों में अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी है
13 दिसंबर की सुनवाई में फांसी की सजा पर अमल करने वाला वारंट जारी करने की मांग करने वाली अपील पर अदालत ने कहा, ‘‘अदालत मौत की सजा पर अमल करने वाला वारंट जारी कर सकती है. अदालत को ‘डेथ वारंट’ जारी करने से नहीं रोका जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नौ जुलाई को तीन दोषियों-मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की पुनर्विचार खारिज करते हुए कहा था कि 2017 के उसके फैसले पर फिर से विचार करने का कोई आधार नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)