Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तिहाड़ के बाहर मना जश्न, भीड़ ने लगाए ‘निर्भया जिंदाबाद’ के नारे

तिहाड़ के बाहर मना जश्न, भीड़ ने लगाए ‘निर्भया जिंदाबाद’ के नारे

निर्भया केस के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में दी गई फांसी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
निर्भया केस के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में दी गई फांसी
i
निर्भया केस के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में दी गई फांसी
(फोटो: IANS) 

advertisement

निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने के बाद 20 मार्च की सुबह तिहाड़ जेल के बाहर अलग ही नजारा देखने को मिला. इस दौरान तिहाड़ के बाहर जुटे कुछ लोग 'निर्भया जिंदाबाद' के नारे लगाते दिखे तो कुछ ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.

यहां तक कि कोरोनावायरस का खतरा भी जेल परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा होने से रोक नहीं सका.

पश्चिम दिल्ली निवासी सना ने कहा, ‘‘हमारे समाज में इस फांसी के बाद भी कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन हम खुश हैं कि चारों दोषियों को फांसी दी गई और निर्भया को न्याय मिला.''

लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे जिन्हें लहराते हुए उन्होंने ‘‘निर्भया अमर रहे’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए.

दिल्ली के हरि नगर निवासी रवींद्र सिंह बख्शी ने कहा, "कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए मेरी पत्नी ने मुझे बाहर नहीं निकलने की सलाह दी, लेकिन मैं अपनी खुशी थाम न सका."

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने 20 से ज्यादा लोगों के एकजुट होने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके बावजूद तिहाड़ के बाहर लोगों की भीड़ जमा हुई और वे निर्भया के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते नजर आए. कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मियों ने जेल परिसर के आसपास व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Mar 2020,07:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT