advertisement
सीजेआई एसए बोबडे ने निर्भया मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने कहा है कि हम 18 दिसंबर को इस मामले पर सुनवाई के लिए दूसरी बेंच का गठन करेंगे.
बता दें कि सीजेआई बोबडे की अगुवाई वाली बेंच के सामने निर्भया केस के एक दोषी की पुनर्विचार याचिका का मामला आया था. इस पुनर्विचार याचिका में अक्षय कुमार सिंह नाम के दोषी ने उसकी फांसी की सजा को बरकरार रखने के शीर्ष अदालत के 2017 के फैसले की समीक्षा की मांग की है.
निर्भया की मां ने भी (अक्षय की) इस अर्जी का विरोध करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया है.
पिछले साल 9 जुलाई को शीर्ष अदालत ने 3 अन्य दोषियों- मुकेश (30), पवन गुप्ता (23) और विनय शर्मा (24) की पुनर्विचार याचिकाएं यह कहते हुए खारिज कर दी थीं कि 2017 के फैसले की समीक्षा के लिए कोई आधार नहीं है.
इस मामले के एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. एक अन्य आरोपी नाबालिग था, जिसे किशोर न्याय बोर्ड ने दोषी ठहराया था. उसे तीन साल तक सुधार गृह में रखने के बाद रिहा कर दिया गया था. शीर्ष अदालत ने 2017 में इस मामले के बाकी चार दोषियों को निचली अदालत और दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा को बरकरार रखा था.
ये भी देखें: ‘निर्भया’ के ये 4 दोषी: कौन हैं, क्या करते थे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)