advertisement
निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख तय हो चुकी है. कोर्ट ने डेथ वारंट जारी करते हुए कहा है कि 22 जनवरी को सुबह 7 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा. तारीख तय होने के बाद अब फांसी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन ने देश के सबसे बड़े जल्लाद पवन से संपर्क किया है. साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि दोषियों को किस जेल में फांसी दी जाएगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने तिहाड़ जेल के सीनियर अधिकारियों के हवाले से बताया कि,
बता दें कि तीसरी पीढ़ी के जल्लाद पवन ने खुद ही चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने की बात कही थी. वो सिर्फ तिहाड़ जेल से मिलने वाले निर्देश का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था,
"निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने का इंतजार कर रहा हूं. अगर जेल प्रशासन की तरफ से दोषियों को फांसी देने का आदेश दिया जाता है तो इसके लिए तैयार हूं."
हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना के बाद जल्लाद पवन ने कहा था,
जब पवन से पूछा गया था कि क्या वो निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाना चाहते हैं? तो इसके जवाब में पवन ने कहा था,
मैं तो एकदम तैयार बैठा हूं. निर्भया के मुजरिमों के डेथ-वारंट मिले और मैं तिहाड़ जेल पहुचूं. मुझे मुजरिमों को फांसी के फंदे पर टांगने के लिए महज दो से तीन दिन का वक्त चाहिए. सिर्फ ट्रायल करुंगा और अदालत के डेथ वारंट को अमल में ला दूंगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)