advertisement
गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से निर्भया केस में दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है. निर्भया रेप कांड में दोषी की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है. अगर राष्ट्रपति दया याचिका खारिज कर देंगे, तो दोषियों को फांसी पर लटकाने का रास्ता साफ हो जाएगा.
इस बीच देशभर में महिलाओं के साथ हो रही रेप और हत्या की घटनाओं पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रपति ने कहा है कि पॉक्सो एक्ट के तहत आने वाले सभी अपराधों में दया याचिका का प्रावधान ही नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा काफी गंभीर मामला है. संसद को दया याचिका की समीक्षा करनी चाहिए.
निर्भया की मां पिछले एक साल से दोषियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के चक्कर काट रहीं हैं. दरअसल, निर्भया कांड के चार दोषियों में से एक ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है और अन्य तीन दोषियों ने अब तक राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर नहीं की है, ऐसे में कोर्ट ने कहा है कि जब तक दया याचिका पर कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक दोषियों के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी नहीं किया जा सकता है.
दिसंबर 2012 में राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में 23 साल की पैरामेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, और विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया था. गंभीर अंदरूनी जख्मों के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां कुछ दिनों बाद उसने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- कोर्ट से खाली हाथ लौटी निर्भया की मां, आंखों से छलके आंसू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)