Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निर्भया के दोषियों की याचिका HC से भी हुई खारिज, अब SC पहुंचे वकील

निर्भया के दोषियों की याचिका HC से भी हुई खारिज, अब SC पहुंचे वकील

निर्भया के दोषियों के खिलाफ तीन बार रद्द हो चुका था डेथ वारंट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को होगी फांसी
i
निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को होगी फांसी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को 20 मार्च सुबह 5:30 बजे फांसी होना अब लगभग तय है. पटियाला हाउस कोर्ट के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दोषियों की याचिका खारिज कर दी है. दोषियों ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. उनकी दलील थी कि अभी डेथ वारंट पर रोक लगा दी जाए. लेकिन हाईकोर्ट ने इन सभी दलीलों को खारिज कर दिया. हालांकि दोषी फांसी से पहले सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं.

कोर्ट में क्या हुआ?

हाई कोर्ट ने दोषियों के वकील से कहा कि इस अपील के साथ कोई हलफनामा और दूसरे पक्ष को दिया गया नोटिस शामिल नहीं है, क्या आप के पास याचिका दायर करने की इजाजत थी. इस पर वकील एपी सिंह ने जवाब दिया, "कोरोनावायरस की वजह से फोटोकॉपी मशीन नहीं चल रही थी."

कोर्ट ने इस बात पर वकील से कहा,

“आप आज तीन बार कोर्ट गए हैं. आप ये नहीं कह सकते कि चीजें नहीं मिल रही हैं. हम आपको रात 10 बजे सुन रहे हैं.”

हाईकोर्ट ने कहा है कि दोषी अक्षय की बीवी की तलाक याचिका फांसी पर रोक लगाने के लिए प्रासंगिक नहीं है. वकील ने कोर्ट से कहा है कि दोषियों की एक याचिका NHRC में लंबित है तो ऐसे में फांसी कैसे हो सकती है. इस पर कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फांसी पर फैसला आ चुका है, अब हम उसकी समीक्षा नहीं कर सकते. कोर्ट ने वकील से ये भी कहा कि आप कानूनी बातों पर ही बहस करें, हमें आपके तर्क नहीं समझ पा रहे हैं.

कोर्ट ने दोषियों के वकील से कहा, "समय निकलता जा रहा है. अब आपके मुवक्किल का भगवान से मिलने का समय आ गया है. हम आखिरी समय में आपकी मदद नहीं कर सकते. आपके पास 4-5 घंटे हैं. आपके पास कोई तर्क है तो दीजिए." कोर्ट ने आगे कहा-

कानून उसका साथ देता है जो समय पर एक्शन लेता है. 4 मार्च तक ढाई साल के समय में आप क्या कर रहे थे? हमें दोष दे रहे हैं? कुछ ठोस बात बताइए. आपकी याचिका का कोई आधार नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीन बार टाली गई थी फांसी

निर्भया के दोषियों की फांसी पिछले दो महीनों में तीन बार टाली गई है. हर बार दोषियों की तरफ से किसी न किसी याचिका का हवाला दिया गया और कोर्ट को फांसी टालनी पड़ी. कोर्ट की तरफ से जारी डेथ वारंट पर सबसे ज्यादा असर दोषियों की दया याचिका का हुआ. क्योंकि नियम था कि दया याचिका खारिज होने के 14 दिन बाद ही दोषी को फांसी हो सकती है. लेकिन अब दोषियों का हर विकल्प खत्म हो चुका है. कोई भी ऐसी याचिका नहीं है, जिसके आधार पर फांसी टाली जा सकती थी. इसीलिए पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने और उसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी.

निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए तिहाड़ जेल में पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. जल्लाद पहले ही तिहाड़ पहुंच चुका है. दोषियों को कोर्ट के आदेश के मुताबिक सुबह 5:30 बजे फांसी पर लटका दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Mar 2020,11:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT